शादी में बुलाई बार गर्ल… सड़क किनारे कराया डांस, वीडियो वायरल होने पर दूल्हे के खिलाफ एफआईआर
अमरोहा में एक विवादास्पद घटना घटी जहां शादी के बाद वलीमे की रात को बार गर्ल्स को बुलाकर सड़क किनारे उनका डांस कराया गया। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ-साथ ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस के ध्यान में भी आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डांस कार्यक्रम को बंद कराया और इस मामले में दूल्हा समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। शादी के बाद वलीमे की रात को बार गर्ल बुला कर सड़क किनारे उनका डांस कराया गया, जिसका वीडियो साेशल मीडिया पर भी वायरल हुई है। साथ ही ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बंद कराया। इस मामले में दूल्हा समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
यह है पूरा मामला
यह मामला देहात थाना क्षेत्र के गांव लालू नंगला का है। यहां पर हनीफ का परिवार रहता है। 20 जनवरी को हनीफ के बेटे कासिम की शादी थी। 21 जनवरी को वलीमे की दावत थी। परिवार के युवकों ने रात को डांस का कार्यक्रम रखा था।
आरोप है कि डांस कार्यक्रम में दूसरे शहर से बार गर्ल बुलाई गई थीं। लिहाजा रात को डांस का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया। सड़क किनारे डीजे बजाकर डांस कराया गया। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने युवतियों के डांस की वीडियो बनाकर साेशल मीडिया पर भी वायरल कर दी।
इसके अलावा, तेज आवाज के चलते गांव के लोगों को भी परेशानी आई थी। उनकी सूचना पर दारोगा विनोद कुमार राठी अपने हमराह हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार व सिपाही अनुज कुमार के साथ मौके पर पहुंचे तथा डांस बंद कराया था।
प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सरोहा ने बताया कि इस मामले में दारोगा की तहरीर पर हनीफ तथा उसके बेटे नासिर, कासिम (दूल्हा) व हाशिम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
रहरा क्षेत्र में फंदे पर लटका मिला युवक का शव
क्षेत्र के एक गांव में युवक का शव फंदे पर लटका मिला। गृह क्लेश के चलते आत्महत्या किए जाने की चर्चा है। 25 वर्षीय युवक बहादुरगढ़ एक कंपनी में काम करते थे। गत शनिवार को वह अपने घर आए थे। पत्नी अनबन होने के बाद अपने मायके में रह रही थी।
युवक ने बुधवार को फोन पर पत्नी को घर आने के लिए कहा लेकिन, पत्नी ने आने से मना कर दिया। इस बात से क्षुब्ध होकर युवक ने बुधवार दोपहर गांव से कुछ दूर शीशम के पेड़ पर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए।
आनन-फानन में शव नीचे उतार कर घर ले गए और बिना कानूनी कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की शादी ढाई वर्ष पूर्व आदमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से हुई थी। थाना प्रभारी अलका चौधरी का कहना है कि इस संबंध में थाने पर कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।