Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amroha News: आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चे को नोंच कर मार डाला, इकलौटे बेटे की मौत से परिवार में कोहराम

    Updated: Sat, 10 May 2025 10:07 AM (IST)

    Amroha News हसनपुर में आवारा कुत्तों ने एक और मासूम की जान ले ली। गाजियाबाद से अपने नाना के घर आए डेढ़ वर्षीय माधव पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है और यह घटना लोगों में आक्रोश पैदा कर रही है। प्रशासन से कुत्तों के आतंक को रोकने की मांग की जा रही है।

    Hero Image
    गांव आगापुर उर्फ याकूबपुर में माधव की मृत्यु के बाद बिलखते स्वजन l माधव का फाइल फोटो l स्रोत स्वजन

    संवाद सहयोगी, जागरण l हसनपुर। मां के साथ नाना के घर आए मासूम की आवारा कुत्तों ने हमला कर जान ले ली। इकलौते बेटे की मृत्यु से परिवार में चीत्कार मचा है। वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। जनपद गाजियाबाद मोदीनगर निवासी आशीष कुमार का डेढ़ वर्षीय बेटा माधव मां आरती के साथ 15 दिन पहले अपने नाना सतपाल सैनी के घर हसनपुर तहसील के गांव आगापुर उर्फ याकूबपुर आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को दोपहर के समय वह अपने नाना के साथ नर्सरी में गया था। वहां काफी मजदूर काम कर रहे थे। माधव पेड़ों की छांव में खेल रहा था। इस दौरान बागों से निकलकर आए छह से सात आवारा कुत्तों के झुंड ने हमलाकर उसे जख्मी कर दिया। मजदूरों ने लाठी-डंडों से कुत्तों को भगाकर माधव को छुड़ाया। लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था। स्वजन उसे हसनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    बच्चे की मौत के बाद बिलखते बच्चे।

    अब तक 12 से अधिक लोगों की मौत

    क्षेत्र में आवारा कुत्तों के हमले में बच्चों समेत 12 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। प्रशासन आवारा कुत्तों के आतंक को कम नहीं कर पा रहा है। इधर, घटना से नाराज लोगों ने आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। इधर, एसडीएम भगत सिंह ने कहा कि कुत्तों के हमले में मासूम की मृत्यु अत्यंत दुखद है। टीम लगाकर कुत्तों को पकड़वाया जाएगा।

    इनकी जान ले चुके हैं कुत्ते 

    रामपुर भूड़ निवासी चंद्रपाल सिंह के 12 वर्षीय पुत्र शरद, राजकुमार के आठ वर्षीय पुत्र आर्यन, दीपपुर निवासी खड़ग सिंह के 12 वर्षीय बेटे कनिष्क, अतवीर की 40 वर्षीय पत्नी राजवती, हुसैनपुर निवासी जयपाल सिंह की 13 वर्षीय बेटी रिंकी, बिजनौरा निवासी चमन सिंह की 60 वर्षीय पत्नी नथिया, उधनपुर निवासी अमित सिंह के नौ वर्षीय बेटे शशिकांत, हसनपुर के मुहल्ला कायस्थान निवासी नन्हे कस्सार की पत्नी नसीमा, मनौटा निवासी रामदास की दो वर्षीय पुत्री काव्या, फूलपुर बीझलपुर निवासी कुंवरपाल की आठ वर्षीय पुत्री संजना तथा शुक्रवार को मोदीनगर गाजियाबाद निवासी आशीष कुमार के डेढ़ वर्षीय बेटे माधव आदि।

    ये भी पढ़ेंः आतंकवादियों को चुन-चुनकर मारा जाए... कुपवाड़ा में बलिदान हुए मोहित की वीर नारी बोलीं- 'और सख्त हो कार्रवाई'

    ये भी पढ़ेंः UP Police: मेडिकल परीक्षण में वसूली का भंडाफोड़, डॉक्टर राहुल और अनुभव अग्रवाल गिरफ्तार; CCTV से जांच

    comedy show banner
    comedy show banner