अमेठी में भीषण सड़क हादसा, क्रेन ने दो चचेरे भाइयों समेत तीन को कुचला, तीनों की मौत
अमेठी के शिवरतनगंज में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक अनियंत्रित क्रेन ने सड़क किनारे खड़ी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो चचेरे भाई भी शामिल हैं। इसके अलावा एक महिला समेत दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने क्रेन को कब्जे में ले लिया है।

जागरण संवाददाता, अमेठी। शिवरतनगंज के तोता नगर गांव के पास गुरुवार शाम छह बजे के करीब भीषण हादसा हो गया। अनियंत्रित क्रेन ने सड़क किनारे खड़ी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में दो चचेरे भाइयों समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया। घटना के बाद चालक क्रेन छोड़कर फरार हो गया।
शिवरतनगंज में घटनास्थल पर जमा भीड़: जागरण
निमंत्रण से लौटे थे, तभी हुआ हादसा
रुकुनपुर गांव निवासी कमलेश पुत्र रामकिशोर, सूरज पुत्र राजेंद्र व सर्वेश पुत्र रमेश अपने परिवारजन के साथ राजा फत्तेपुर के पूरे त्रिवेदी गांव में निमंत्रण गए थे। निमंत्रण से घर लौट रहे थे।
रास्ते में जायसवाल खाद एवं बीज भंडार के पास के तीनों सड़क के किनारे बाइक पर बैठ अन्य परिजनों के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान सेमरौता की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित क्रेन ने सड़क किनारे खड़े बालकों को कुचल दिया।
शिवरतनगंज में घटनास्थल का निरीक्षण करते सीओ अजय सिंह: जागरण
हादसे में चचेरे भाई कमलेश और सर्वेश व सूरज की मौके पर मौत हो गई, जबकि अर्पित और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।
मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस फोर्स
वहीं परिवारजन का रो रोकर बुरा हाल है। सीओ अजय सिंह सहित शिवरतनगंज, मोहनगंज, इन्हौना समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के पुत्र मृगांकेश्वर शरण सिंह व सिंहपुर ब्लाक प्रमुख अंकित पासी भी मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली।
थानाध्यक्ष सच्चिदानंद राय ने बताया कि क्रेन को कब्जे में ले लिया गया है। पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सड़क दुर्घटना में घायल तेलंगाना के युवक की मौत
अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर पीपरपुर रेलवे स्टेशन मोड़ के पास बुधवार की रात आठ बजे सड़क किनारे खड़े सीएनजी वाहन के पीछे कार घुस गई। घटना में प्रयागराज से संगम स्नान कर परिवारजन के साथ अयोध्या जा रहे तेलंगाना निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सुलतानपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।