Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unnao News: महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी जीप की बस से टक्कर, पिता-बेटी की मौत; 10 लोग घायल

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 09:39 AM (IST)

    यूपी के उन्नाव में कानपुर-लखनऊ हाइवे पर अजगैन क्षेत्र में गुरुवार सुबह हादसा हो गया। कुंभ स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक मार्शल जीप आगे चल रही रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में पिता और बेटी की मौत गई और 10 गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सीएचसी ले जाया गया वहां से दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

    Hero Image
    हाइवे पर हादसे के बाद क्षति‍ग्रस्‍त वाहन।

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। कानपुर-लखनऊ हाइवे पर अजगैन क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे हादसा हुआ। कुंभ स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक मार्शल जीप आगे चल रही रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में पिता-पुत्री की मौत गई और 10 गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार के बीच 20 मिनट बाद पहुंची पुलिस ने जीप में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। करीब एक घंटे हाइवे पर जाम के हालात रहे। क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर आवागमन सामान्य कराया गया। चालक को झपकी लगने से हादसे की बात सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश के ईशागढ़ व शिवपुरी के 12 श्रद्धालु मार्शल जीप से एक फरवरी को कुंभ स्नान के लिए पहुंचे थे। स्नान के बाद सभी वाराणसी काशी विश्वनाथ फिर अयोध्या में रामलला के दर्शन कर चित्रकूट जा रहे थे। अजगैन क्षेत्र में चमरौली गांव के सामने जीप आगे चल रही महोबा डिपो की रोडवेज बस में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दो श्रद्धालु 55 वर्षीय सुरेश तिवारी निवासी ईशागढ़ अशोक नगर मध्यप्रदेश व उनकी 30 वर्षीय बेटी राधा व्यास पत्नी कपिल व्यास निवासी शिवपुरी मध्यप्रदेश की मौके पर मौत हो गई।

    10 लोग घायल

    पत्नी ओमवती समेत 10 लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी ले जाया गया, वहां से दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ओमवती को कानपुर एलएलआर रेफर किया गया है। अन्य की हालत सामान्य है। सीओ हसनगंज संतोष सिंह ने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना। पुलिस दूसरे वाहन से अन्य यात्रियों को गंतव्य तक भेजने का प्रबंध कर रही है।

    घायलों की ल‍िस्‍ट

    विमला सिंह पत्नी विनोद निवासी शिवपुरी मध्यप्रदेश, परमाण सिंह पुत्र राजूनाथ सिंह निवासी मध्यप्रदेश, भगवती पत्नी जगदीश निवासी ईसागढ़ मध्य प्रदेश, सतीश निवासी मध्यप्रदेश, रानी, अंश, अनिका, चालक शिवा, ओमवती सुषमा भार्गव।

    इटावा में हादसा, एक दर्जन यात्री घायल

    उधर, इटावा में दिल्ली से प्रयागराज कुंभ जा रही निजी बस आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर सुबह करीब 5:30 बजे बकेवर बाईपास पर पीछे से डंपर में घुस गई, जिससे करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। सभी को महेवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

    बकेवर प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि यात्रियों को मामूली चोटें आई है सभी लोग सुरक्षित बच गए। जिन लोगों के चोट आई है उनको जिला अस्पताल भेजा गया है। संभवत चालक को नींद का झोंका आ जाने के कारण पीछे से डंपर में घुस गई। एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ में भाइयों के साथ बाहर खेल रही बच्‍ची को कार ने रौंदा, मौत; गाड़ी बैक करते समय हुआ हादसा