Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमेठी वासियों को मिलेगा नए साल का तोहफा...जनता बस सेवा की होगी शुरुआत, 20 फीसदी कम होगा किराया

    Updated: Wed, 31 Dec 2025 01:07 PM (IST)

    अमेठी में नए साल से जनता बस सेवा शुरू होगी, जिससे यात्रियों को परिवहन निगम की सामान्य बसों की तुलना में 20% कम किराया देना होगा। यह सेवा 1 जनवरी से 10 ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    संवाद सूत्र, जागरण अमेठी। नए वर्ष में यात्रियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। एक जनवरी से जिले में जनता बस सेवा की शुरुआत होगी। इस नई व्यवस्था के तहत यात्रियों को परिवहन निगम की सामान्य बसों की तुलना में करीब 20 फीसद कम किराया देना होगा। इससे खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआरएम काशी प्रसाद ने बताया कि जनता बस सेवा के लिए कुल दस रूट फाइनल कर दिए गए हैं। इन रूटों पर जनता बसें 200 किलोमीटर से अधिक दूरी तक का सफर तय करेंगी। इस सेवा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों को मुख्य मार्गों व शहरों से जोड़ना है, ताकि लोगों को सुरक्षित और सुलभ परिवहन सुविधा मिल सके।

    बताया कि जनता बस सेवा के संचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और एक जनवरी से बसें नियमित रूप से चलनी शुरू हो जाएंगी। यात्रियों की जरूरत और यात्री भार को देखते हुए भविष्य में अन्य रूटों पर भी जनता बसों का संचालन किया जाएगा।

    एआरएम के अनुसार जनता बसों में यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कम किराए के साथ समयबद्ध संचालन सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों, छात्रों, मजदूरों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को लाभ मिलेगा।लंबे रूटों पर संचालन होने से जिले के लोगों को अन्य जिलों तक पहुंचने में भी सहूलियत होगी।

    नए वर्ष में शुरू हो रही जनता बस सेवा को लेकर लोगों में उत्साह है। यात्रियों का कहना है कि कम किराये में बस सुविधा मिलने से सफर आसान होगा और खर्च में भी कमी आएगी। परिवहन निगम की यह पहल ग्रामीण परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

    यह भी पढ़ें- अब एक कॉल में पकड़े जाएंगे मिलावटखोर...हेल्पलाइन नंबर जारी, बिना झिझकें करें शिकायत नाम रहेगा गोपनीय