Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सहेलियों को एक-दूसरे से हुआ प्यार, अब साथ छोड़ने को नहीं हो रहीं तैयार; परिजन परेशान

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 01:14 PM (IST)

    अंबेडकरनगर में दो सहेलियों के बीच गहरे प्रेम का मामला सामने आया है। एक महीने पहले दोनों घर से भाग गईं थीं और प्रयागराज में मिलीं। परिवार का दावा है कि ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    दो सहेली के बीच प्यार होने पर अब दोनों एक-दूसर को छोड़ने को तैयार नहीं।

    संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। दो सहेलियों को एक-दूसरे से ऐसा प्यार हो गया है कि अब वे स्वजन के कहने के बाद भी साथ छोड़ने को तैयार नहीं हैं। एक माह पहले दोनों साथ में घर से गायब हो गई थीं। दोनों एक साथ स्वजन को प्रयागराज में मिली। स्वजन की माने तो दोनों ने समलैंगिक विवाह कर लिया है।

    हालांकि, पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। दोनों युवतियों से कोतवाली में पूछताछ की जा रही है। दोनों एक साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं।

    आजमगढ़ जिले की युवती एक माह पहले जलालपुर अपनी रिश्तेदारी में आई थी। रिश्तेदारी में ही एक युवती के करीब आ गई। दोनों एक साथ रहने लगीं। गत पांच अगस्त को दोनों किसी काम का बहाना बनाकर स्कूटी से निकली और वापस नहीं लौटी।

    युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश में जुटी थी। इस बीच स्वजन भी उनकी खोजबीन कर रहे थे। स्वजन खोजबीन करते हुए प्रयागराज पहुंचे जहां दोनों साथ मिल गई।

    स्वजन उन्हें लेकर शुक्रवार को जलालपुर कोतवाली पहुंचे। दोनों युवती एक-दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। फिल्मी अंदाज में अलग न करने की दुहाई देने लगी। स्वजन ने बताया कि दोनों ने समलैंगिक विवाह कर लिया है।

    प्रभारी कोतवाल जैद अहमद ने बताया कि दोनों के आपसी विवाह की अभी पुष्टि नहीं हुई है। दोनों से पूछताछ करते हुए जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में एक महीने में 56 लड़कियां गायब, ज्यादातर नाबालिग; लव जिहाद का संदेह गहराया