Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में अब दिन में उड़ता दिखा ड्रोन तो गांववालों ने किया पीछा, 2 KM दूर जाने के बाद पता चल गई ये बात

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 05:01 PM (IST)

    अंबेडकरनगर के जलालपुर में ड्रोन उड़ाने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार किए गए। ग्रामीणों ने दिन में कम ऊंचाई पर ड्रोन देखा और पुलिस की मदद से उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में युवकों की पहचान आजमगढ़ जिले के अंकित कुमार और मोहित दुबे के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि वे विकास कार्यों के लिए मैपिंग कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दिन में उड़ता दिखा ड्रोन तो गांववालों ने किया पीछा।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, जलालपुर। रात में ड्रोन उड़ने की अफवाह के बीच दो युवक दिन में ही ड्रोन उड़ाते हुए दिखाई दिए। ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से पकड़ कर ड्रोन व एक वैन समेत कोतवाली ले आई। आजमगढ़ जिले के दोनों युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलालपुर के अरई गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने दिन में बहुत कम ऊंचाई पर ड्रोन उड़ते देखा। ड्रोन का पीछा ग्रामीणों ने किया तो दो किलोमीटर से अधिक दूरी से यह ड्रोन ऑपरेट किया जा रहा था। वहां मौजूद दो युवकों को पुलिस की मदद से कोतवाली लाया गया।

    पूछताछ में युवकों की पहचान आजमगढ़ जिले के अंकित कुमार, मोहित दुबे के रूप में हुई। खुद को ड्रोन पायलट बताने वाले युवक अंकित कुमार ने बताया कि वह भारत सरकार के उपक्रम के तहत मैपिंग का कार्य कर रहे है, जो विकास कार्यो के लिए करायी जा रही है। दोनों के पास से चारपहिया वैन भी मिला है, जिस पर आधुनिक ड्रोन स्प्रे सेवा लिखा हुआ था। दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पड़ताल कर रही है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- 'एंटी रोमियो स्क्वाड सिर्फ कागजों पर है', अखिलेश यादव ने बेटियों की सुरक्षा को लेकर भाजपा बोला हमला