Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambedkar Nagar में PWD की जमीन पर बने मकानों पर बुलडोजर एक्शन, 2 घंटे की कार्रवाई के प्रशासन को लौटना पड़ा

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 03:08 PM (IST)

    अंबेडकरनगर के जलालपुर में पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बने मकान के हिस्से को प्रशासन ने गिराया लेकिन गलत पैमाइश के आरोप के चलते कार्रवाई रोक दी गई। मकान मालिक ने दोबारा पैमाइश की मांग की है। किछौछा में स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा भी हटाया गया। प्रशासन ने सार्वजनिक संपत्तियों पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    Ambedkar Nagar News: पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कार्रवाई करता हुआ बुलडोजर

    जागरण टीम, अंबेडकरनगर। जलालपुर क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की भूमि पर बने मकान के हिस्से को उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने गिरा दिया।

    हालांकि दो घंटे की कार्रवाई के बाद प्रशासन को लौटना पड़ा। मकान स्वामी ने गलत पैमाइश का आरोप लगाया। एसडीएम ने 10 जुलाई को दोबारा पैमाइश कराने की बात करते हुए कार्रवाई को रोक दिया।

    जलालपुर-बसखारी मार्ग पर पुल के पास पीडब्ल्यूडी की भूमि पर घसियारी टोला के कमलेश वर्मा ने मकान का निर्माण किया है। मुहल्ले के कृष्ण गोपाल कसौधन ने अवैध रूप से निर्माण कराने की शिकायत उपजिलाधिकारी से की थी।

    गत दिनों लोक निर्माण विभाग, राजस्व और नगर पालिका पालिका प्रशासन ने पैमाइश कर रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने अवैध निर्माण कर्ताओं को नोटिस जारी कर उन्हें अपने द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की हिदायत दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके तहत निर्माणकर्ता ने दूसरे तल के अंदर आ रहे अवैध निर्माण को गिरा दिया था। पहली मंजिल की छत को नहीं गिराया गया। मंगलवार को जेसीबी लगाकर अतिक्रमण को ढहा गया। कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने डंडा पटककर भगा दिया।

    तहसीलदार गरिमा भार्गव, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता जयशंकर चौबे, अवर अभियंता अमितेश कुमार, विजय बहादुर सिंह, कोतवाल संतोष कुमार सिंह मौजूद रहे। भवन स्वामी कमलेश कुमार पटेल ने बताया कि पैमाइश गलत हुई थी।

    बार-बार पैमाइश करने की मांग करता रहा, लेकिन राजस्व विभाग की टीम ने दोबारा पैमाइश नहीं की। उपजिलाधिकारी राहुल गुप्त ने बताया कि सड़क की जमीन पर अवैध तरीके से किया गया कब्जा हटाया गया है।

    बाउंड्रीवाल व गेट ढहाकर हटाया अवैध कब्जा 

    किछौछा :अशरफनगर वार्ड में स्थित प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए बाउंड्रीवाल और गेट को राजस्व टीम ने हटवा दिया। इसके बाद तालाब की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने पहुंची टीम से कब्जेदार से स्वयं हटाने का अनुरोध किया।

    इस पर टीम वापस लौट गई। बसखारी के हरैया गांव में रास्ते पर इंद्रसेन वर्मा ने बाउंड्रीवाल का निर्माण कर गांव का रास्ता अवरुद्ध किया गया था। राजस्व विभाग ने अतिक्रमण को उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में हटाया गया।

    प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक संपत्तियों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम अरविंद त्रिपाठी, तहसीलदार निखिलेश कुमार, नायब तहसीलदार अंबरीष सिंह, अधिशासी अधिकारी संजय जैसवार मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे किनारे अवैध निर्माणों पर नहीं चला बुलडोजर, ये वजह आई सामने

    यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: सोनीपत में अवैध कॉलोनियों पर गरजा बुलडोजर, टीम ने 11 निर्माणों को किया जमींदोज

    comedy show banner
    comedy show banner