दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे किनारे अवैध निर्माणों पर नहीं चला बुलडोजर, ये वजह आई सामने
Faridabad Bulldozer Action News दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड के किनारे फरीदाबाद में अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने तोड़फोड़ को स्थगित कर दिया है। बीपीटीपी पुल से सेक्टर-आठ तक 145 अवैध निर्माण चिन्हित किए गए हैं लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण कार्रवाई टलने की आशंका है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद।Bulldozer Action in Faridabad: जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की लिंक सड़क किनारे अवैध निर्माणों पर मंगलवार से तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी। अधिकारी कार्रवाई के नाम पर चुप्पी साध गए।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सर्वे एसडीओ राजपाल ने केवल इतना कहा कि बाद में देखेंगे कि आगे क्या करना है। फिलहाल तोड़फोड़ नहीं की जा रही है। अब पूरी आशंका है कि इस बार भी अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव आ गया है।
इस वजह से इस कार्रवाई को टाल दिया गया है। यह भी हो सकता है कि यहां एक भी दिन कार्रवाई न हो। ज्ञात रहे यहां बीपीटीपी पुल से लेकर सेक्टर-आठ सर्वोदय चौराहे तक आगरा-गुरुग्राम नहर किनारे शोरूम, मकान-दुकान सहित अन्य 145 अवैध निर्माण चिन्हित किए जा चुके हैं।
यहां हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और सिंचाई विभाग की जमीन है। प्राधिकरण ने कार्रवाई के लिए आठ से 18 जुलाई तय कर रखी है। तीन ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए हैं। मुनादी भी कराई जा चुकी है, पर कार्रवाई टल गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।