Bulldozer Action: सोनीपत में अवैध कॉलोनियों पर गरजा बुलडोजर, टीम ने 11 निर्माणों को किया जमींदोज
गन्नौर में जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। गढ़ी केसरी में 5 एकड़ भूमि पर बन रही 11 डीपीसी और एक बाउंड्री वाल को ध्वस्त किया गया। जिला नगर योजनाकार अजमेर सिंह ने लोगों से अवैध कॉलोनियों में प्लाट न खरीदने की अपील की और कहा कि ऐसी जगहों पर कोई सुविधा नहीं मिलेगी। उन्होंने अवैध कालोनी विकसित करने वालों के खिलाफ एफआईआर की चेतावनी दी।

संवाद सहयोगी, गन्नौर: जिला नगर योजनाकार अजमेर सिंह के नेतृत्व में प्रशासन ने गांव गढ़ी केसरी की राजस्व सीमा में अवैध रूप से बन रही काॅलोनियों पर बड़ी कार्रवाई की।
शुक्रवार को सुरक्षा इन्क्लेव के सामने करीब 5 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही 11 डीपीसी और एक बाउंड्री वाॅल को ध्वस्त कर दिया गया।
यह कार्रवाई उपायुक्त के निर्देश पर अवैध कालोनियों को पनपने से पहले ही खत्म करने के अभियान के तहत की गई।
जिला नगर योजनाकार अजमेर सिंह ने आमजन से अपील की कि अवैध काॅलोनियों में प्लाॅट न खरीदें क्योंकि ऐसी जगहों पर सरकार की ओर से कोई मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, पानी, सीवरेज और बिजली नहीं दी जातीं और न ही यहां निर्माण कार्य करने की भी अनुमति नहीं होती।
उन्होंने कहा कि प्लाॅट खरीदने से पहले यह अवश्य जांच लें कि काॅलोनी स्वीकृत है या नहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध काॅलोनी विकसित करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।