Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम आवास योजना के इन लाभार्थियों को दिवाली का तोहफा, सीधे बैंक खाते में पहुंचेगी पहली किस्त

    Updated: Thu, 25 Sep 2025 03:34 PM (IST)

    अंबेडकरनगर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 3000 लाभार्थियों को दीपावली तक पहली किस्त मिलेगी। डूडा ने डीपीआर निदेशालय को भेजी है। 28200 आवेदनों में से विधवा दिव्यांग वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवास निर्माण 12 माह में पूरा करने पर 10 हजार रुपये का प्रोत्साहन मिलेगा। सत्यापन प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

    Hero Image
    शहरी आवास के तीन हजार पात्रों को दीपावली तक मिलेगी पहली किस्त।

    संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तीन हजार पात्रों को दीपावली तक पहली किस्त का भुगतान बैंक खातों में मिल जाएगा। तीन नगर पालिका अकबरपुर, जलालपुर, टांडा तथा चारों नगर पंचायत के लाभार्थियों का चयन कर जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) ने डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर नगरीय निकाय निदेशालय लखनऊ भेजा है। साथ ही अन्य आवेदनों के लिए सत्यापन सर्वे तेजी से पूरा किया जा रहा है। शहर के जरूरतमंद गरीबों को दीपावली पर शासन आवास का उपहार देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीद है धनतेरस तक योजना की पहली किस्त की धनराशि बैंक खाते में पहुंचेगी। प्रथम, द्वितीय व तीसरी किस्त प्राप्त होने के 12 माह के भीतर आवास निर्माण पूरा करने वाले लाभार्थियों को सरकार की तरफ से प्रोत्साहन के रूप में 10 हजार रुपये की अतिरिक्त धनराशि दिया जाएगा।

    अकबरपुर, जलालपुर, टांडा तीन नगर पालिका व राजेसुल्तानपुर, अशरफपुर किछौछा, इल्तिफातगंज व जहांगीरगंज चारों नगर पंचायत से पीएम शहरी आवास योजना के तहत पक्का घर पाने के लिए 28 हजार 200 नागरिकों ने आवेदन किए हैं।

    जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल आवेदन सर्वे कर पात्र व अपात्र चिन्हित के लिए टीम गठित किया है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, तहसीलदार, लेखपाल एवं डूडा के अधिकारी टीम में शामिल हैं। हर वार्ड में अधिकारियों की टीम भ्रमण कर रही है। भौतिक रूप से लाभार्थियों का सत्यापन किया गया है।

    योजना के तहत विधवा, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों, अनुसूचित जाति-जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग के आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। सत्यापन सर्वें के अनुसार तीनों नगर पालिका व चारों नगर पंचायतों से मिलाकर तीन हजार पात्रों को चयन कर लिया गया है। दीपावली पर्व तक लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त की धनराशि डीबीटी के माध्यम से भेज दी जाएगी।

    तीन हजार लाभार्थियों का डीपीआर तैयार कर निदेशालय भेजा गया है। धनतेरस एवं दीपावली तक योजना की पहली किस्त लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंचेगी। शेष अन्य आवेदनों की सत्यापन प्रक्रिया को तेजी से पूरा कराया जा रहा है। -बीना सिंह, नोडल अधिकारी डूडा।

    यह भी पढ़ें- अंबेडकरनगर में आंगनबाड़ी के 100 केंद्रों पर नाटेपन का शिकार हुए बच्चे, नोडल अधिकारी करेंगे समीक्षा