इलाहाबाद में डबल मर्डर, एक आरोपी गिरफ्तार
इलाहाबाद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कटरा में व्यापारी पुत्र समेत दो की हत्या कर दी गई। हत्यारे शव को पार्क पर फेंककर भाग रहे थे। व्यापारी के घर के लोगों ने कमल को पकड़ लिया।
इलाहाबाद (जेएनएन)। संगमनगरी इलाहाबाद डबल मर्डर से सहम गई। यहां पर कल देर रात व्यापारी के पुत्र के साथ अन्य की हत्या कर दी गई। एक आरोपी को व्यापारी के घरवालों ने लोगों की मदद से पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया।
इलाहाबाद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कटरा में व्यापारी पुत्र समेत दो लोगों की हत्या कर दी गई। हत्यारे शव को मनमोहन पार्क पर फेंककर भाग रहे थे। इसी दौरान व्यापारी के घर के लोगों ने कमल नाम के एक आरोपी को गाड़ी के साथ पकड़ लिया। दूसरा आरोपी फरार है, लेकिन आक्रोशित लोगों ने उसके पिता को पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल शहर के सभी व्यापारी कर्नलगंज कोतवाली में एकत्र होकर दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।
इलाहाबाद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कटरा इलाके में कल देर रात व्यापारी अमित केसरवानी के साथ उनके एक मित्र सचिन जायसवाल की हत्या कर दी गई। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उनके शव पर गाड़ी चढ़ाई गई। कातिल लाश को एक पार्क में फेंककर भाग रहे थे तभी अमित के घर के लोगों ने एक आरोपी कमल को दबोच लिया गया। शव को कुचलने के लिए प्रयुक्त सफारी कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। हत्या के पीछे रुपये का लेनदेन सामने आ रहा है। एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर हैं। डबल मर्डर के विरोध में वहां पर आक्रोशित व्यापारियों ने कटरा बाजार बंद कर विरोध जताया।
यह भी पढ़ें- बाराबंकी में शादी के दिन बीएसएफ जवान की हत्या
यह भी पढ़ें- प्रेमी ने जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स को मारा चांटा
यह भी पढ़ें- आगरा में स्पा सेंटर्स पर छापा, पकड़ा देह व्यापार का धंधा
यह भी पढ़ें- कानपुर में सपा नेता के घर में चल रहा था सेक्स रैकेट
यह भी पढ़ें- उजबेक महिला रूबिया के सेक्स रैकेट से जुड़े होने की आशंका
यह भी पढ़ें- गाजीपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल संचालक समेत नौ गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।