Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इश्क की खुमारी... ताजमहल से REEL बनाकर पति को भेजी, चार बच्चों को लेकर महिला अपने प्रेमी संग हुई फरार

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 02:02 PM (IST)

    अलीगढ़ के लोधा से एक महिला पर इश्क का खुमार इस कदर चढ़ा कि वो अपने घर में ताला लगाकर निकल गई। पति घर पहुंचा और उसने पड़ोसियों से पूछताछ की तब जाकर उसे जानकारी हुई। महिला चार बच्चों की मां है उसने ताजमहल से एक रील बनाकर अपने पति को भेजी है। पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    Aligarh News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संसू, लोधा/अलीगढ़। Aligarh News: सास और दामाद की चर्चित जोड़ी अभी सुर्खियों में हैं। अब यूपी के अलीगढ़ से एक महिला की और खबर सामने आ रही है। महिला अपने चार बच्चों को साथ लेकर प्रेमी के साथ आगरा चली गई। महिला ने ताजमहल पर रील बनाकर पति को भेज दी। पति ने महिला के विरुद्ध तहरीर दी है। तहरीर में व्यक्ति ने कहा है कि मंगलवार को वह पत्नी को घर पर छोड़कर मां के साथ विवाह समारोह में शहर से बाहर गया था। शुक्रवार को जब वह अपनी मां बेटा के साथ घर वापस आया तो घर पर ताला लगा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर की चाभियां पड़ोसियों के पास थी। घर का ताला खोलकर देखा तो कोई नहीं मिला। महिला एवं बच्चों को कई जगह तलाश किया। मगर कहीं भी पता नहीं चला।

    ताजमहल से रील बनाकर पति को भेजी

    पत्नी ने ताजमहल से बच्चों के साथ रील बनाकर पति को भेज दी। रील देखने के बाद वह व्यक्ति परेशान हो गया। शाम को मां- बेटे थाना रोरावर पहुंच गए और तहरीर दे दी। पति ने पत्नी पर 60 हजार रुपये नगद एवं जेवरात ले जाने का आरोप लगाया है।

    ये भी पढ़ेंः यूपी की सास-दामाद की चर्चित जोड़ी में आया नया अपडेट: सपना ने उठाया ऐसा कदम, हैरान रह गए बच्चे और पति

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: किसी के हाथों में आरती की थाली तो कोई सजा रहा रंगोली, जब हुई ये घाेषणा तब फिर मायूस हुए भक्त