Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं ये लड़कियां... जो अचानक से सड़कों पर राहगीरों को रोक कर मांग रही मदद के नाम पर रुपये

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 10:16 AM (IST)

    इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवतियां अलीगढ़-गोंडा रोड पर वाहनों को रोककर मदद मांग रही हैं। वे खुद को राजस्थान के कागोंडा और रोरावर क्षेत्र की बता रही हैं और उनके साथ एक बच्चा भी है। कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और वीडियो बनाया। पुलिस का कहना है कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है।

    Hero Image
    वाहन रोकने के लिए हाथ दिखातीं युवती व बाइक रोक कर खड़ीं उसकी साथी दो युवतीं। वीडियो ग्रैव

    संसू, जागरण लोधा/अलीगढ़। मार्ग पर वाहनों को रोक कर मदद मांगती युवतियों का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। युवतियां खुद को राजस्थान का बता रही हैं और मदद के लिए रुपये मांगने की बात कर रही हैं। वीडियो बनता देख वह वहां से चली गईं। कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया है। हालांकि पुलिस फिलहाल ऐसी कोई तहरीर या वीडियो मिलने की बात से इनकार कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहनों को रोककर मांग रही पैसे

    अलीगढ़-गोंडा रोड पर फगोई गांव के पास जींस और शर्ट में पांच से छह युवतियां आते जाते वाहनों को रोक रही हैं। उनके पास एक पर्चा है। इसे वह उन्हें दिखाती हैं और रुपये मांगती हैं। अचानक युवतियों के ऐसा करने से कई वाहन चालक घबरा जा रहे हैं। कुछ ने इसका विरोध भी किया।

    सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवतियां खुद को बता रहीं राजस्थान का

    एक युवक ने युवतियों की इन हरकतों का वीडियो बना लिया। उनसे आईडी मांगी गई तो उन्होंने खुद को राजस्थान को बताया। मगर, उनका आधार कार्ड फर्जी लगने से युवक ने उन पर भरोसा नहीं किया। पूछने पर किसी संस्था से भी जुड़ा नहीं होना बताया। दो मिनट पांच सेकेंड के इस वीडियो में लोगों के गुस्से को देख व चेतावनी मिलने पर युवतियां जाती दिख रही हैं।

    गोंडा व रोरावर क्षेत्र में देखी गईं पांच से छह युवतियां, एक की गोद में बच्चा भी

    एक युवती की गोद में बच्चा भी है। लोगों ने युवतियों की इस हरकत पर अपराध होने की आशंका भी जताई है। इस मार्ग के अलावा ये युवतियां रोरावर क्षेत्र के मथुरा पुल पर भी रुपये मांगतीं देखी गईं। यहां पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया। कुछ जगहों पर ये युवतियां खुद को गुजरात का बता रही हैं। एसएचओ विजय सिंह का कहना है कि ऐसा कोई वीडियाे या शिकायत नहीं मिली है।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: 24 घंटे में रफ्तार पकड़ेगा मानसून, यूपी के 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट!

    ये भी पढ़ेंः UP Politics: विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी में जुटी बसपा, पंचायत चुनाव के लिए बनाई ये रणनीति