Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में पकड़ा जिस्मफरोशी का धंधा, ओयो होटल के कमरे से आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के-लड़कियां, नौ गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 23 May 2023 08:53 AM (IST)

    Aligarh Crime News ओयो होटल और भुजपुरा में चल रहा था देह व्यापार पांच महिलाओं समेत नौ दबोचे। महुआखेड़ा और कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में आपत्तिजनक हालत में पकड़े। कई महीनों से चल रहा था देह व्यापार आपत्तिजनक सामान भी बरामद।

    Hero Image
    Aligarh Crime News: ओयो होटल और भुजपुरा में चल रहा था देह व्यापार। File Picture

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। अलीगढ़ जिले में महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के ओयो होटल और कोतवाली क्षेत्र में भुजपुरा स्थित एक घर में पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। दोनों जगहों से महिला व पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। पुलिस ने पांच महिलाओं, होटल मैनेजर समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुर्के में थीं चार महिलाएं

    भुजपुरा में पकड़ी गईं चार महिलाएं बुर्के में थीं। कई महीनों से देह व्यापार चल रहा था। पुलिस इनका पूरा नेटवर्क खंगाल रही है। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि रविवार को एएसपी व सीओ द्वितीय पुनीत द्विवेदी को सूचना मिली थी कि जीटी रोड स्थित बौनेर तिराहे से पहले परी होटल (ओयो) में देव व्यापार चल रहा है।

    आपत्तिजनक हालत में होटल मैनेजर मिला

    एसीएम प्रथम मोहम्मद अमान, एएचटीयू, महिला थाना की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। तीसरी मंजिल पर रिसेप्शन पर पुलिस को देखते ही एक आरोपित देखते ही भाग गया। कमरे में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में होटल मैनेजर शिवलोक कालोनी निवासी प्रवीन कुमार को पकड़ा गया। पांच हजार छह सौ रुपये, दो मोबाइल और आपत्तिजनक सामग्री मिली।

    हरिद्वार की है महिला, चार महीने पहले देह व्यापार में उतरी

    महिला उत्तराखंड के हरिद्वार की है। उसने बताया कि करीब चार माह पहले भुजपुरा में एक महिला ने उसे इसमें धकेला था। इस पर एसडीएम कोल रविशंकर सिंह और सीओ प्रथम अभय पांडेय की टीम ने टाइगर लाज के पास एक घर में छापा मारा। यहां भी महिला-पुरुष आपत्तिजनक हालत में थे। पुलिस ने मुल्लापाड़ा भुजपुरा निवासी अब्दुल रज्जाक, मेहंदी हसन और हरिओम नगर सेंटर प्वाइंट निवासी प्रशांत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। बुर्के में चार महिलाओं को भी पकड़ा। इनके पास से 10 हजार 90 रुपये व आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ।

    महिला ने लगाया था बंधक बनाने का आरोप

    होटल में पकड़ी गई महिला ने आरोप लगाया कि दो दिन से उसे बंधक बना रखा है। लेकिन, जांच में पता चला कि वह कई महीनों से यह काम कर रही है। महिला की तीन वर्ष पहले मसूदाबाद निवासी युवक से शादी हुई थी। पति की मौत हो चुकी है।

    धड़ल्ले से चल रहा देह व्यापार

    शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई होटलों में देह व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस की मिलीभगत के चलते लंबे समय से कोई कार्रवाई नहीं हुई। करीब चार वर्ष बाद मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया, तब जाकर यह कार्रवाई की गई है।

    सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी कोई भी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई करें। मानव तस्करी रोधी इकाई को भी सक्रिय कर दिया गया है। जिले में इस तरह की गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलानिधि नैथानी, एसएसपी