Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: चावल की भूसी के तेल से बनाया जा रहा था सोयाबीन रिफाइंड, अधि‍कारी भी दंग; 11,550 लीटर ऑयल जब्त

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 04:09 PM (IST)

    अलीगढ़ में एफएसडीए ने गुरुवार को सारसौल क्षेत्र में श्याम एंटरप्राइजेज फैक्टी पर छापामार मिलावटी सोयाबीन-रिफाइंड के खेल का भंडाफोड़ किया है। जांच में पता चला है कि फैक्ट्री में चावल की भूसी के तेल (राइस ब्रान ऑयल) से सोयाबीन-रिफाइंड तैयार हो रही थी। पुराने टिन में रिफाइंड भरकर चंदन फ्रेश आयल कंपनी के नाम से स्टीकर लगाए जा रहे थे।

    Hero Image
    श्याम इंटरप्राइजेज पर नमूनों को सील करते एफएसडीए के अधिकारी। सौ- प्रशासन

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। होली के त्योहार से पहले खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने गुरुवार को सारसौल क्षेत्र में श्याम एंटरप्राइजेज फैक्टी पर छापामार मिलावटी सोयाबीन-रिफाइंड के खेल का भंडाफोड़ किया है। जांच में पता चला है कि फैक्ट्री में चावल की भूसी के तेल (राइस ब्रान ऑयल) से सोयाबीन-रिफाइंड तैयार हो रही थी। पुराने टिन में रिफाइंड भरकर चंदन फ्रेश आयल कंपनी के नाम से स्टीकर लगाए जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम ने 15 लाख रुपये से अधिक कीमत का 11,550 लीटर तेल जब्त कर लिया है। इसमें डेढ़ हजार लीटर चावल की भूसी का तेल व 10,050 लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल है। भारी मात्रा में पुराने खाली टिन भी मिले हैं। चार नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

    कई द‍िनों से म‍िल रही थी शि‍कायत

    खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त-2 डॉ. दीनानाथ यादव के अनुसार कई दिनों से सारसौल क्षेत्र से मिलावटी तेल की आपूर्ति होने की शिकायत मिल रही थी। गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियेश कुमार व त्रिभुवन नारायण की जांच टीम गठित की गई। टीम ने दोपहर के समय श्याम एंटरप्राइजेज नाम के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। यहां रिफाइंड-सोयाबीन आयल तैयार किया जा रहा था।

    पुराने टिनों में रिफाइंड ऑयल भरकर चंदन फ्रेश ऑयल के नाम से लगवा रहे थे स्टीकर

    टीम ने जांच की तो पता चला कि प्रतिष्ठान में सैकड़ों पुराने टिन भरे पड़े हैं। संचालक इन टिनों में रिफाइंड ऑयल भरकर चंदन फ्रेश आयल के नाम से स्टीकर लगवा रहा था। चावल की भूसे के तेल को भी रिफाइंड सोयाबीन में मिलाया जा रहा था। पूछताछ में बताया कि 130 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से इस रिफाइंड आयल की बाजार में आपूर्ति की जाती है।

    चार नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे

    टीम ने चार नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे हैं। इसमें तीन नमूने रिफाइंड और एक नमूना सरसों के तेल का है। 18 किलो हल्दी-मिर्च सीज टीम ने महावीरगंज में सचिन ट्रेडर्स के यहां 10 किलोग्राम हल्दी और आठ किलोग्राम मिर्च को सीज किया। इन दोनों के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं।

    यह भी पढ़ें: सावधान! उत्तर प्रदेश में खूब बिक रहा है केमिकल दूध, सेहत के लिए बेहद खतरनाक; पशुधन मंत्री ने चेताया

    यह भी पढ़ें: UP News: करणी सेना ने किया AMU में होली खेलने का ऐलान, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप; तनाव का माहौल