Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonu Murder Case: कार रुकवाकर बातचीत की और फिर गोलियों की बौछार करते भागे हत्यारे, 10 साल पहले भाई का हुआ था मर्डर

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 08:24 PM (IST)

    अलीगढ़ में प्रॉपर्टी डीलर सोनू चौधरी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने सुनसान रास्ते पर कार रुकवाकर सोनू पर गोलियां बरसाईं। सोनू के भाई की 2015 में हत्या हुई थी जिसके बाद से परिवार में रंजिश चल रही थी। हरदुआगंज में लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाओं से दहशत का माहौल है।

    Hero Image
    घटनास्थल पर प्रॉपर्टी कारोबारी सोनू चौधरी की कार। जागरण

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। प्रापट्री व ट्रांसपोर्ट कारोबारी सोनू चौधरी अपनी क्रेटा कार से अकेले ही घर से निकलकर गांव से महज 100 मीटर दूर तालानगरी व गांव के बीच पड़ने वाले सुनसान रास्ते पर पहुंचे थे। वहीं बाइक सवार बदमाशों ने हाथ के इशारे से कार रुकवाई और बातचीत करने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव कोंडरा के सुमित ने बताया कि वह बाइक से गुजरा था। जब एक हत्यारा बाइक खड़ी कर कार के  शीशे के पास खड़ा होकर ड्राईविंग सीट पर बैठे सोनू से बातचीत कर रहा था। दूसरा हत्यारा सोनू की सीट के बराबर में बैठा था।

    सुमित के मुताबिक वह गांव की ओर कुछ दूरी पर ही पहुंचा तब तक गोलियां चलने की आवाज आने लगी। पास ही बिल्डिंग मैंटेरियल की दुकान पर चार पांच लोग खड़े थे। सभी शोर मचाते हुए कार की ओर दौड़े तब तक हत्यारे हथियार लहराते हुए गांव कोंडरा की ओर ही भाग गए। यह रास्ता गांव दारापुर की ओर जाता है।

    अचानक हुई गोलियों की बौछार से नहीं मिला बचने का मौका

    कार की ड्राईविंग सीट पर बैठे साेनू पर हत्यारों ने प्लानिंग के साथ गोलियों की बौछार की। बराबर की सीट बैठे हत्यारे ने पहले सिर व गर्दन में गोली मार दी। फिर कार से बाहर आकर दोनों ने साथ में गोलियों बरासाईं जिससे सोनू को बचाव का मौका ही नहीं मिला।

    हत्यारों के भागने के बाद ग्रामीणों ने पहुंचकर देखा तो सोनू चौधरी लहूलुहान हालत में पड़ा था, कार के सामने वाले शीशे में चार गाेलियां आरपार हुई थी, साइड खिड़की का शीशा चकनाचूर था। पिछले सीट पर चार-पांच गोलियों के खोखा पड़े थे।

    क्षतिग्रस्त कार घटना की भीभत्सता की गवाही दे रही थी। वहीं पुलिस का अंदाजा है कि जिस तरह से हत्यारों ने कार रुकवाकर बातचीत के बाद हत्या को अंजाम दिया। हत्यारे सोनू के अच्छे परिचित रहे होंगे।

    दस साल पहले तालानगरी में हुआ था बड़े भाई का मर्डर

    सोनू चौधरी, वर्ष 2015 में तालानगरी के सेक्टर दो में एसवी रोलिंग मील के नाम से सरिया मील संचालित करता था। जिसको बड़ा भाई राजेश कुमार संभालता था, साथ कई ट्रक भी चलते थे। वहीं परिवार के ही नवल सिंह के बेटे ट्रक चलवाने के साथ मील के सामने ढ़ाबा संचालित करते थे।

    जहां कारोबार की प्रतिद्वंद्वता के चलते 18 अप्रैल 2015 को राजेश कुमार की फैक्ट्री के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें मेघराज, उर्फ मेंबर, हरिओम, लखपत, अजय पुत्रगण नवल सिंह व भांजे यतेंद्र पर हत्या के आरोप में जेल गए थे। जिनमें जमानत पर बाहर आए अजय व लखपत की सड़क हादसे मौत हो चुकी है।

    मेंबर, हरिओम व यतेंद्र जमानत पर हैं। वहीं राजेश की हत्या के कुछ दिन बाद ही कोंडरा के रवि पुत्र ओंकार सिंह की तालानगरी फैक्ट्री के बाहर हत्या कर दी गई थी। जिसमें मृतक सोनू पर हत्या का आरोप लगा था। हालांकि दस साल हुई रंजिश अब कई सालों से शांत है। 

    राजेश की हत्या के बाद से ही सरिया मील बंद है। अब सोनू के सबसे बड़े भाई देवेंद्र खेतीबाड़ी, भतीजा प्रशांत पुत्र राजेश ट्रक चलने का काम संभालता है, सोनू प्रापर्टी खरीद फरोख्त का काम देखते हैं।

    हरदुआगंज में लगातार गोलीकांड से दहशत

    • 10 फरवरी को गांव कोंडरा में शेरगढ़ निवासी विवेक पुत्र हरप्रसाद को घेरकर फायरिंग की गई। गोली उसके पैर में लगी, वह बुरी तरह घायल हो गया था।
    • 7 अप्रैल को कलाई में किसान तेजवीर पर उस वक्त फायरिंग हुई जब वह खेत में भूसा ढो रहा था।
    • 14 अप्रैल को बुढासी रोड उखलाना निवासी मोहित चौहान की बाइक पर सवार होकर निकले युवक पर कार सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।
    • 16 अप्रैल कोंडरा चौराहा (तालानगरी) रहसुपुर के प्रतीक जादौन पर हमलावरों ने पिस्टल से सिर पर वार कर बुरी तरह घायल कर दिया।
    • 17 अप्रैल कलाई डेरी व्यवसायी मनोज गुप्ता से चौथ की मांग पूरी न होने पर हथियारों से लैस एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने दुकान से खींचकर उसकी बेरहमी से पिटाई की।
    • 13 मई कलाई मनोज गुप्ता पर दूसरी बार हमला हुआ। बाइक सवार बदमाशों ने दुकान पर बैठे मनोज फायर झोंके जिसमें वह बाल-बाल बचे।
    • 3 जून नेहरू जूनियर स्कूल, हरदुआगंज शिवम पुत्र गिरीश पर फायरिंग कर हमलावर उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए थे।
    • 23 जून – सपेराभनपुर सड़क किनारे खड़ी एक कार पर फायरिंग कर निशाना बनाया गया।
    • 30 जून – भवनगढ़ी में बीना देवी के घर पर गोलीबारी हुई। 4 जुलाई भवनगढ़ी में बीना देवी के घर में घुसकर नामजद बदमाशों ने दोबारा फायरिंग की, जिसमें बीना व उसके बेटे बाल-बाल बचे।

    यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में प्रॉपर्टी डीलर सोनू चौधरी की गोलि‍यों से भूनकर हत्‍या, भाजपा सांसद के थे करीबी