बीजेपी सांसद सतीश गौतम के करीबी प्रॉपर्टी डीलर सोनू की दिनदहाड़े हत्या, चेहरे-गर्दन और कंधे से निकाली गईं गोलियां
प्रॉपर्टी कारोबारी सोनू चौधरी को दो बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। वे अपने घर से क्रेटा कार से निकले थे। करीब 200 मीटर दूर सामने से आए दो बदमाशों ने कार पर गोलियों की बौछार कर दी करीब छह सात गोलियां लगी।जिससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई।सोनू चौधरी भाजपा के सक्रिय सदस्य व सांसद सतीश गौतम के करीबी थे।

संवाद सूत्र, हरदुआगंज। तालानगरी इंडस्ट्रियल क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट व प्रापर्टी कारोबारी शैलेंद्र उर्फ सोनू चौधरी की दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गालियां मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने पहले उनकी कार को रोका। एक उनकी कार में बैठ गया और कनपटी पर सटाकर पहली गोली मारी गई।
दोनों ने मृतक के चेहरे और कंधे पर आठ से 10 फायर झोंके। कुछ गोली उनके कंधे और चेहरे को छूते हुए गाड़ी का शीशा पार कर गई, जबकि चार गोली उनके सिर, चेहरे, गर्दन और कंधे में घुस गई। लहूलुहान हाेने के बाद भी हमलावर नहीं रुके और इससे पहले कि लोग व पुलिस पहुंचती हमलावर कार पर गोलियां बरसाते हुए फरार हो गए। पुलिस को मौके पर खोखे बरामद हुए हैं।
मृतक सांसद सतीश गौतम के करीबी बताए जा रहे हैं, जबकि भाजपा में युवा मोर्चा में हरदुआगंज से मंडल उपाध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं, जबकि वर्तमान में भाजपा के सक्रिय सदस्य थे। हाल ही में एक महिला से जुड़ा विवाद भी चल रहा था।
वहीं 10 वर्ष पूर्व उनके सरिया कारोबारी बड़े भाई की भी हत्या हुई थी। इसलिए पुलिस इस वारदात को रंजिश व राजनैतिक दृष्टि से भी देख रही है। वारदात की सूचना के बाद एसएसपी संजीव सुमन व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
हरदुआगंज थाना क्षेत्र के औद्याेगिक तालानगरी से सटे गांव कोंडरा निवासी सोनू चौधरी सुबह करीब 9:30 बजे अपने घर से कार से निकले थे। गांव से महज 100 मीटर दूर ही पहुंचे थे कि दो बाइक सवारों ने उनकी कार को रुकवा लिया। सोनू कुछ समझ नहीं सके।
बाइक सवार में एक उनके बगल वाली सीट पर आकर बैठ गया। बताया जा रहा है कि हमलावर ने पहली गोली उनकी कनपटी पर सटाकर मारी। उसके बाद दोनों तरफ से दोनों बदमाशों ने उनके चेहरे और गर्दन के पास ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इससे उनकी गर्दन, सिर, कान के नीचे, गाल और कंधे पर गोली लगीं।
वह वहीं बुरी तरह से लहूलुहान हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर पास की दुकान पर बैठे लोग दौड़े, लेकिन हमलावर गोली बारी करते हुए फरार हो गए। घायल सोनू को स्वजन तुरंत अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कालेज ले गए। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी संजीव सुमन, एसपी देहात अमृत जैन व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। साक्ष्य जुटाए गए। थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हत्यारों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है।
दिनदहाड़े हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड से तालानगरी के उद्यमियों में भी दहशत बनी हुई है। गोली फंसी होने के चलते मलखान सिंह जिला अस्पताल में एक्स-रे के बाद दो चिकित्सकों के पैनल व वीडियोग्राफी में पोस्टमार्टम हुआ। चेहरे, गर्दन और कंधे से चार गोली निकाली गईं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।