अलीगढ़ में विद्यालय का गेट छात्र के ऊपर गिरा, मौत; घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी जहां जलालपुर गांव के एक प्राथमिक विद्यालय में आठ वर्षीय छात्र अनुज की मौत हो गई। घटना तब हुई जब विद्यालय का जर्जर गेट अनुज और उसके भाई कपिल के ऊपर गिर गया जिसमें अनुज की मौत हो गई और कपिल को हल्की चोट आई। यह घटना विद्यालय प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। गांव जलालपुर के प्राथमिक विद्यालय की लापरवाही ने एक आठ वर्षीय छात्र की जान ले ली। एक वर्ष से जर्जर विद्यालय के गेट को ठीक कराने की बजाय कई माह तक रस्सी से बांधकर काम चलाया गया। दो माह पहले वेल्डिंग कराकर खानापूर्ति कर दी।
दो दिन पहले वेल्डिंग छूट गई, मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसके चलते मंगलवार दोपहर को छुट्टी के दौरान गेट छात्र व उसके भाई के ऊपर जा गिरा। इसमें छात्र की मृत्यु हो गई। उसका भाई को भी हल्की चोट आई है।
घटना के बाद ग्रामीण विद्यालय में एकत्रित हो गए और देर रात तक रोष जताया। बीएसए राकेश कुमार सिंह ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी। तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है।
यह है पूरा मामला
गांव के अनिल कुमार का आठ वर्षीय बेटा अनुज कक्षा दो में पढ़ता था। मंगलवार सुबह अनुज अपने बड़े भाई कपिल के साथ विद्यालय गया था। दोपहर तीन बजे छुट्टी के बाद दोनों भाई अन्य छात्रों के साथ बाहर निकल रहे थे। अन्य छात्र आगे निकल गए, तभी कपिल व अनुज के ऊपर लोहे का जर्जर गेट गिर गया।
कपिल की पीठ में गुम चोट आई। वो किसी तरह निकल गया, जबकि अनुज दबा रहा। उसकी चीख सुनकर विद्यालय का स्टाफ दौड़ा। लहूलुहान हालत में उसे लेकर जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो गए।
जानकारी पर परिजन भी मेडिकल पहुंचे। वहां अनुज की मृत्यु हो गई। देर रात तक मेडिकल कॉलेज व गांव में विद्यालय पर लोग इकट्ठा थे। अनुज दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था। एक भाई क्रिस की चार वर्ष पहले ट्रैक्टर की चपेट में आकर मृत्यु हो गई थी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक चौ. अशोक कुमार का कहना है कि तीन वर्ष पूर्व प्रधान शिखा गुप्ता ने गेट बनवाया था। 25 जनवरी को जिला समन्वय निर्माण के इंजीनियर डीसी गौतम ने निरीक्षण किया था। सब कुछ सही था। अचानक गेट गिरा है। गेट गिरने की आवाज सुनकर अध्यापक बाहर आए तो बच्चा गेट के नीचे दबा था। उसे निकालकर तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, मगर उसकी मृत्यु हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।