Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar News: धुंध के कारण कार और मिनी बस की जोरदार टक्कर, मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत

    तरनतारन में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। अमृतसर-खेमकरण मार्ग पर मारुति कार और मिनी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार चला रहे नाबालिग लड़के वीरपाल सिंह उसकी मां सतबीर कौर और रिश्तेदार महिला हरनाम कौर की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 02 Feb 2025 07:14 PM (IST)
    Hero Image
    कार और मिनी बस की आपसी टक्कर, तीन की मौत। जागरण फोटो

     धर्मवीर सिंह मल्हार, तरनतारन। रविवार को अमृतसर खेमकरण मार्ग क्षेत्र कस्बा अमरकोट के पास मारुति कार व मिनी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे के दौरान कार चला रहे नाबालिग लड़के वीरपाल सिंह, उसकी मां सतबीर कौर के अलावा अन्य रिश्तेदार महिला हरनाम कौर की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा हल्का खेमकरण के गांव दूहल कोना निवासी किसान तीर्थ सिंह का 16 वर्षीय लड़का वीरपाल सिंह अपनी मारुति कार लेकर मां सतबीर कौर व गांव चीमा निवासी महिला रिश्तेदार हरनाम कौर समेत बाबा दीप सिंह जी के जन्म स्थान गांव पहुंविंड के एतिहासिक गुरुद्वारा साहिब माथा टेकने के लिए जा रहे थे।

    इलाज के दौरान कार चालक ने तोड़ा दम

    इस दौरान अमृतसर से खेमकरण की ओर निजी कंपनी की मिनी बस जा रही थी कि धुंध के दौरान मारुति कार और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे के दौरान महिला सतबीर कौर और हरनाम कौर की मौके पर मौत हो गई।

    जबकि कार चालक वीरपाल सिंह को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। परंतु उसने भी कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।

    पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए शव

    डीएसपी इंदरप्रीत सिंह, थाना वल्टोहा के प्रभारी इंस्पेक्टर चरण सिंह भुल्लर मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम जांच में सामने आया कि यहां हादसा धुंध की वजह से हुआ।

    हालांकि, कार चालक वीरपाल सिंह की आयु कम होने के चलते उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। तीनों शवों को पट्टी के अस्पताल में भिजवा दिया गया। जहां सोमवार को पोस्टमार्टम होगा।

    कुत्ते को बचाने में हुआ हादसा, एक की मौत

    कस्बा हरिके पत्तन स्थित पट्टी रोड पर शनिवार रात को दो बाइकों में आपसी भिड़ंत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब दोनों बाइक सवार कुत्ते को बचाते आपस में टकरा गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। थाना हरिके पत्तन प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि पट्टी रोड पर आवारा कुत्ते को बचाते समय हादसा होने की खबर मिली। मौके पर पुलिस पार्टी पहुंची। बाइक चालक राजनप्रीत सिंह (17) की मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: अमेरिका भेजने के नाम पर व्यापारी से 50 लाख की ठगी, फर्जी वीजा देकर भेज दिया दुबई; 5 के खिलाफ केस दर्ज