Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: अमेरिका भेजने के नाम पर व्यापारी से 50 लाख की ठगी, फर्जी वीजा देकर भेज दिया दुबई; 5 के खिलाफ केस दर्ज

    तरनतारन में अमेरिका भेजने के नाम पर एक युवक के साथ 50 लाख रुपये की ठगी की गई। युवक का नाम हर्षदीप है जो अपने बड़े भाई प्रदीप सिंह के पास अमेरिका जाना चहता था। धोखाधड़ों ने हर्षदीप को फर्जी वीजा देकर दुबई तक भेज दिया था। मामले में पुलिस से शिकायत किए जाने पर पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की छानबीन जारी है।

    By DHARAMBIR SINGH MALHAR Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sun, 02 Feb 2025 05:10 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका भेजने के नाम पर हुई ठगी (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, तरनतारन। नूरदी अड्डा में एक युवक के साथ 20 लाख 16 हजार 667 रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। युवक का नाम हर्षदीप सिंह है। इस मामले में पांच आरोपितों के खिलाफ थाना सिटी में केस दर्ज किया गया है। यह केस डीएसपी (एच) कमलजीत सिंह औलख की जांच रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि यूएसए में रहते मलकीत सिंह ने यूपी निवासी रवि पंचाल से मिलकर युवक से 32 लाख रुपये के लिए उसे पहले दुबई भेज दिया फिर इथोपिया, उज्बेकिस्तान व नीदरलैंड को वीजा लगवा परेशान किया गया। फिलहाल सभी आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।

    एजेंट से किया था संपर्क

    हर्षदीप सिंह कोल्ड ड्रिंक्स व जूस का थोक कारोबार करता है। उसने बताया कि दो साल पहले उसके बड़े भाई प्रदीप सिंह अमेरिका चले गए थे। इसके बाद उसे भी अमेरिका जाने की चाह हुई।

    प्रदीप सिंह को उस समय अमेरिका में रहते मलकीत सिंह ने रवि पंचाल पुत्र अशोक कुमार निवासी जी 4-201 (बाहरा सिटी, गाजियाबाद) उत्तर प्रदेश नामक एजेंट के माध्यम से अमेरिका सेटल करवाया था।

    हर्षदीप ने बताया कि वह मलकीत सिंह,उसकी पत्नी इंद्रजीत कौर,मां जसबीर कौर व रिश्तेदार हरदीप सिंह निवासी गांव संगपुरा (पहेवा) कुरकक्षेत्र हरियाणा ने यूपी से संबंधित एजेंट रवि पंचाल से मिलकर 50 लाख की राशि ली। उक्त राशि की पहली किश्त मार्च 2023 में दी गई।

    यह भी पढ़ें-जालंधर के गुमटाला पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले दो आतंकी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

    उसी महीने आरोपितों ने हर्शदीप सिंह को यह कहकर दुबई भेज दिया कि वहां से अमेरिका का वीजा आसानी से लग जाएगा।

    मार्च 2023 से लेकर अगस्त 2023 तक हर्शदीप के पिता ने उक्त आरोपितों को 34 लाख 50 हजार की राशि अदा की। हालांकि दो माह बाद (मई 2023) में निराश होकर हर्षदीप सिंह दुबई से वापस लौट आया।

    फर्जी वीजा देकर भेजा हर्षदीप को भेजा दुबई

    आरोपितों ने इथोपिया, उज्बेकिस्तान व नीदरलैंड (यूरोप) के वीजा लगाकर दिए। इसके बाद कहा कि नीदरलैंड से अमेरिका की टिकट होगी। हर्षदीप पूरी तैयारी के साथ नीदरलैंड पहुंचा। वहां के एयरपोर्ट पर तैनात एंबेसी ने उसे देश में एंटर नहीं होने दिया व पासपोर्ट पर रेड मार्क कर दिया।

    इसके बाद उसको पता चला कि उसको फर्जी वीजा दिलाया गया है फिर उसने आरोपितों से पैसे वापस मांगे। कई बैठकों व दबाव के बाद 11 लाख 83 हजार की राशि वापस की गई। जबकि बाकी राशि 20 लाख 16 हजार 667 रुपये के छह विभिन्न चेक दिए गए जो बाद में बाउंस हो गए।

    हर्षदीप सिंह ने 20 दिसंबर 2024 को शिकायत नंबर 5991 दी। डीएसपी (एच) कमलजीत सिंह औलख ने मामले की जांच की। जांच रिपोर्ट के आधार पर रविवार को सभी आरोपितों के खिलाफ थाना सिटी में केस दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें-बठिंडा में पूर्व कबड्डी प्लेयर की निर्मम हत्या, गोलियों से भूना; तसल्ली न होने पर तलवार से भी किया हमला