बठिंडा में पूर्व कबड्डी प्लेयर की निर्मम हत्या, गोलियों से भूना; तसल्ली न होने पर तलवार से भी किया हमला
खरड़ में शुक्रवार रात को पूर्व कबड्डी प्लेयर की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं तसल्ली होने तक बदमाशों ने उस पर तलवार से भी हमला किया। मृतक जिम ट्रेनर का काम करता था। पुलिस ने बताया कि जब टीम मौके पर पहुंची तो युवक खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़ा था। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया था।
जागरण संवाददाता, मोहाली। खरड़ के शिवजोत एन्क्लेव में शुक्रवार देर रात 31 वर्षीय युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने पहले युवक पर गोलियां मारीं और तसल्ली न होने पर बाद में तलवारों से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।
मृतक की पहचान बठिंडा के रामपुरा के रहने वाले गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई। वह पूर्व नेशनल कबड्डी खिलाड़ी था और खरड़ में जिम ट्रेनर का काम करता था।
मामले में पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या व आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है। सीआइए टीम भी मामले में जांच कर रही है।
आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही है छापोमारी
डीएसपी खरड़ कर्ण सिंह संधू ने बताया कि पुलिस को रात फायरिंग होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो गुरप्रीत सिंह खून से लथपथ सड़क पर पड़ा था। उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- 'याचिकाकर्ता आरोपी है या नहीं', हाईकोर्ट ने अमृतपाल के खिलाफ दर्ज सभी FIR का मांगा ब्योरा; पंजाब सरकार से मांगा जवाब
वहीं एक दूसरी खबर में पंजाब के युवा अकाली नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा की चार साल पहले हुई हत्या के मामले में तीनों आरोपित हत्यारों को मोहाली कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। तीनों आरोपितों को 2-2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
मोहाली कोर्ट ने शुक्रवार को दोषी अजय उर्फ सन्नी उर्फ लेफ्टी, सज्जन उर्फ भोलू और अनिल लठ को दोषी करार दिया है। यह तीनों गैंगस्टर और शार्प शूटर हैं। इनमें गैंगस्टर भूप्पी राणा, अमित डागर और कौशल चौधरी को अदालत ने बरी कर दिया है। हमलावरों ने फिल्मी स्टाइल में हमला किया था और बचने के लिए विक्की एक किलोमीटर तक भागा था।
ऑफिस से बाहर निकलते ही तीन नकाबपोश ने मारी थी गोली
विक्की की हत्या 4 साल पहले 7 अगस्त 2021 को उस समय हुई थी, जब वह सेक्टर-70 में अपने प्रॉपर्टी डीलर दोस्त के पास गया था। जब वह ऑफिस से बाहर निकला और अपनी कार की तरफ बढ़ा, तीन नकाबपोश वहां पहुंचे। जिन्होंने उस पर फायरिंग शुरू कर दी थी।
पुलिस के अनुसार 7 अगस्त 2021 को सेक्टर-70 में हुए विक्कीमिड्डू खेड़ा की हत्या के अगले दिन बंबीहा गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ली थी। पुलिस की शुरुआती जांच में बंबीहा गैंग चला रहे लक्की पटियाल का नाम सामने आया था कि लक्की के कहने पर ही विक्की मिड्डूखेडा की हत्या करवाई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।