Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्की मिड्डूखेड़ा के हत्यारों को उम्रकैद, 4 साल बाद आया फैसला; मर्डर में सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर का था बड़ा हाथ

    पंजाब के युवा अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या के मामले में मोहाली कोर्ट ने तीनों आरोपितों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही उन पर 2-2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। गैंगस्टर भूप्पी राणा अमित डागर और कौशल चौधरी को अदालत ने बरी कर दिया है। इस हाई-प्रोफाइल केस में कोर्ट का फैसला आने के बाद से पंजाब में हलचल मच गई है।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 27 Jan 2025 07:02 PM (IST)
    Hero Image
    तीनों हत्यारों ने विक्की मिड्डूखेड़ा को मारी थी गोली।

    जागरण संवाददाता, मोहाली। पंजाब के युवा अकाली नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा की चार साल पहले हुई हत्या के मामले में तीनों आरोपित हत्यारों को आज मोहाली कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं तीनों आरोपितों को 2-2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली कोर्ट ने शुक्रवार को दोषी अजय उर्फ सन्नी उर्फ लेफ्टी, सज्जन उर्फ भोलू और अनिल लठ को दोषी करार दिया है। यह तीनों गैंगस्टर और शार्प शूटर हैं। इनमें गैंगस्टर भूप्पी राणा, अमित डागर और कौशल चौधरी को अदालत ने बरी कर दिया है। हमलावरों ने फिल्मी स्टाइल में हमला किया था और बचने के लिए विक्की एक किलोमीटर तक भागा था।

    ऑफिस से बाहर निकलते ही तीन नकाबपोश ने मारी थी गोली

    विक्की की हत्या 4 साल पहले 7 अगस्त 2021 को उस समय हुई थी, जब वह सेक्टर-70 में अपने प्रॉपर्टी डीलर दोस्त के पास गया था। जब वह ऑफिस से बाहर निकला और अपनी कार की तरफ बढ़ा, तीन नकाबपोश वहां पहुंचे। जिन्होंने उस पर फायरिंग शुरू कर दी थी।

    पुलिस के अनुसार 7 अगस्त 2021 को सेक्टर-70 में हुए विक्कीमिड्डू खेड़ा की हत्या के अगले दिन बंबीहा गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ली थी। पुलिस की शुरुआती जांच में बंबीहा गैंग चला रहे लक्की पटियाल का नाम सामने आया था कि लक्की के कहने पर ही विक्की मिड्डूखेडा की हत्या करवाई गई है।

    जेल में बैठकर हत्या की रची साजिश

    पुलिस की कई हफ्तों की जांच के बाद अमित डागर व कौशल चौधरी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर जब पूछताछ की गई तो सामने आया कि गैंगस्टर कौशल चौधरी ने अमित डागर के साथ मिलकर दिल्ली की एक जेल में बैठकर विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या की साजिश रची और उन्होंने इस काम के लिए कार व शूटरों का प्रबंध करके विक्की मिड्डूखेडा की हत्या के लिए उन्हें मोहाली भेजा। शूटर गुरुग्राम के टेक चंद के पास आई-20 कार लेकर मोहाली पहुंचे थे।

    ऐसे की थी विक्की की रेकी

    उधर, जेल में बंद गैंगस्टर भुप्पी राणा ने विक्की मिड्डूखेडा की हत्या करने वाले शूटरों को सही सलामत पंजाब से हरियाणा के रास्ते आगे सुरक्षित जगह पर पहुंचाने की जिम्मेदारी ली थी।

    इस हत्या मामले में जब कई महीनों बाद तीन शूटर दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े तो सामने आया कि उन शूटरों को गायक सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत सिंह ने खरड़ के एक फ्लैट में ठहराने का इंतजाम किया था और उसने ही तीनों शूटरों के साथ चौथे शूटर को मिलवाया था।

    शगनप्रीत सिंह पर आरोप है कि उसने ही शूटरों को विक्की मिड्डूखेडा के घर व आने जाने के समय की जानकारी दी थी। उन्होंने खुद भी विक्की की रेकी की थी।

    यह भी पढ़ें- '...हम चादर लेने को भूखे हैं', गणतंत्र दिवस पर एट होम प्रोग्राम में नहीं बुलाया तो गुस्साए स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार