Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजवादी पार्टी पदाधिकारी पर आरोप लगाकर धरने पर बैठीं महिला सभा जिलाध्यक्ष सुनीता यादव, फूट-फूटकर रोईं

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 10:51 AM (IST)

    UP Politics समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुनीता यादव ने पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रत्नाकर पांडेय पर गाली-गलौज और जूता निकालने का आरोप लगाते हुए धरना दिया। उन्होंने सैफई में पार्टी मुखिया के चाचा राजपाल सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा के बाद हुई घटना को लेकर हंगामा किया। सुनीता यादव ने रत्नाकर पांडेय को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।

    Hero Image
    सपा कार्यालय के सामने मंगलवार को धरने पर बैठीं महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुनीता यादव l जागरण

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुनीता यादव अपनी ही पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रत्नाकर पांडेय के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मंगलवार को जिला कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गईं। उन्होंने सैफई में सोमवार को सपा मुखिया के चाचा राजपाल सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा के बाद गाली-गलौज करने व जूता निकालने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईकमान से उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की मांग उठाई। मीडिया और पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोईं। देरशाम प्रदेशाध्यक्ष ने अपनी बात रखने के लिए लखनऊ बुलाया, तभी धरने से उठीं।

    सुनीता यादव सुबह करीब 11:30 बजे क्वार्टी चौराहा के निकट सपा कार्यालय पर पहुंचीं। हाथ में रत्नाकर पांडेय का बहिष्कार लिखी तख्ती के साथ सड़क पर ही धरना शुरू दिया। आवागमन बाधित होने लगा तो क्वार्सी थानाध्यक्ष शिशुपाल शर्मा महिला पुलिस के साथ पहुंच गए, समझाया कि धरना देना है तो कार्यालय पर दें। कानूनी कार्रवाई चाहती हैं तो लिखित शिकायत करें।

    सपा कार्यालय के सामने धरने पर बैठीं महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुनीता यादव। जागरण

    सुनीता ने शिकायती पत्र दिया, लेकिन सड़क से नहीं हटीं

    सुनीता ने शिकायती पत्र तो दे दिया, मगर सड़क से नहीं हटीं। थानाध्यक्ष ने नाराज होकर कहा कि शांति व्यवस्था बिगड़ी तो कानूनी कार्रवाई करेंगे। मीडिया पहुंची तो वह फूट-फूटकर रोने लगीं। कहा, एक महिला को अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए आवाज उठाने का अधिकार नहीं है क्या? थानाध्यक्ष चले गए। वह पूरे दिन धरने पर बैठी रहीं। पार्टी का कोई भी वरिष्ठ नेता वार्ता के लिए नहीं पहुंचा।

    सपा कार्यालय पर एकत्रित हुए नेता

    शाम को कार्यालय पर काफी सपा नेता एकत्रित हुए। मामला प्रदेशाध्यक्ष रामलाल पाल तक पहुंच गया, जिन्होंने सुनीता यादव को अपनी बात रखने के लिए लखनऊ बुलाया।

    सुनीता यादव के धरने पर बैठने की सूचना मिली, मगर मैं अलीगढ़ से बाहर थी। प्रदेशाध्यक्ष को फोन कर अवगत कराया, जिन्होंने सुनीता यादव को लखनऊ बुलाया है। लक्ष्मी धनगर, सपा जिलाध्यक्ष

    साजिशन मुझे बदनाम कर रहीं हैं महिला नेता, रत्नाकर पांडेय बोले

    साजिशन मुझे बदनाम कर रहीं महिला नेता रत्नाकर पांडेय ने बताया कि सैफई में कोई ऐसा विवाद या मारपीट की घटना नहीं हुई। वे खुद कर रही हैं कि मुझ पर जूता फेंककर मारा, यदि ऐसा है तो मुझे धरने पर बैठना चाहिए। वे मेरे प्रतिद्वंद्वियों के इशारे पर ऐसा कर रही हैं। कुछ लोग पार्टी में मेरे कद से ईर्ष्या रखते हैं।

    ये भी पढ़ेंः UP Police की वर्दी पहनने को किया ऐसा काम, कि अब सलाखों के पीछे पहुंचा युवक; मदद करने वाले दो साथी भी गिरफ्तार

    ये भी पढ़ेंः Firozabad News: सपा पार्षद इमरान मंसूरी ने लगवाई नगर निगम में मोमोज की ठेल, पुलिस ने भेजा जेल