Firozabad News: सपा पार्षद इमरान मंसूरी ने लगवाया नगर निगम में मोमोज का ठेला, पुलिस ने भेजा जेल
Firozabad News फिरोजाबाद में नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के मामले में गिरफ्तार किए गए सपा पार्षद इमरान मंसूरी को को जेल भेज दिया गया। पार्षद ने नगर निगम में चल रही कार्यकारिणी की बैठक के दौरान वार्ड 52 से मुख्य गेट पर तैनात कर्मचारियों को गुमराह कर नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर मोमोज का ठेला लगवा दिया था।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर सोमवार दोपहर विरोध स्वरूप मोमोज का ठेल लगवाने के मामले में गिरफ्तार किए गए सपा पार्षद को थाना उत्तर पुलिस ने मंगलवार दोपहर जेल भेज दिया। मामला काफी चर्चा में रहा।
सोमवार को नगर निगम में चल रही कार्यकारिणी की बैठक के दौरान वार्ड 52 से सपा पार्षद इमरान मंसूरी ने मुख्य गेट पर तैनात कर्मचारियों को गुमराह कर नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर मोमोज का ठेल लगवा दी।
पार्षद का कहना था कि नगला मिर्जा बड़ा निवासी शिवम कुमार शास्त्री मार्केट में चार वर्षों से मोमोज का ठेल लगाकर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। व्यापारियों की शिकायत पर प्रवर्तन दल ने ठेल हटवा दिया है। कई बार शिकायत करने के बाद भी ठेल लगाने के लिए उचित स्थान नहीं दिया गया।
अतिक्रमण हटाने के विरोध जताने के लिए सोमवार को लगवाई थी
ठेल देख अधिकारी हैरान रह गए। इस बात पर काफी हंगामा भी हुआ। नगर आयुक्त ऋषि राज के निर्देश पर पहुंची पुलिस ने पार्षद को हिरासत में ले लिया। रात में उप प्रवर्तन दल प्रभारी अवनीश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
फिरोजाबाद के ट्रॉमा सेंटर से मेडिकल के बाद सपा पार्षद इमरान मंसूरी को ले जाते पुलिसकर्मी : जागरण
छुड़वाने के लिए उत्तर थाने में देर रात तक डटे रहे पार्टी के नेता
पार्षद को छुड़वाने के लिए देर रात तक सपा के नेता-कार्यकर्ता थाने में बैठे रहे, लेकिन सफल नहीं हुए। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पार्षद को गिरफ्तार कर मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश जेल भेज दिया गया।
दो महीने पहले दर्ज हुआ था बिजली चोरी का मुकदमा
सपा के पार्षद इमरान मंसूरी पर दो महीने पहले बिजली चोरी का मुकदमा भी दर्ज हुआ था। बीते 29 नवंबर को मॉर्निंग रेड के दौरान उनके घर में चोरी से बिजली चलती मिली थी। जिसके बाद केस दर्ज किया गया था।
पुलिस ने रात में ही पार्षद के विरुद्ध मुदकमा दर्ज करा लिया था। प्रशासन द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई की जा रही है। जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता की आवाज उठाना पार्षद की जिम्मेदारी है। यदि कोई गलती हुई भी तो पार्षद को जेल भेजना गलत है। - शिवराज सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष
ये भी पढ़ेंः UP Police की वर्दी पहनने को किया ऐसा काम, कि अब सलाखों के पीछे पहुंचा युवक; मदद करने वाले दो साथी भी गिरफ्तार
ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: पूर्वी यूपी में घना कोहरा तो पश्चिम में बूंदाबांदी, 48 घंटे में बदलेगा मौसम; यहां वज्रपात का अलर्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।