Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police की वर्दी पहनने को किया ऐसा काम, कि अब सलाखों के पीछे पहुंचा युवक; मदद करने वाले दो साथी भी गिरफ्तार

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 07:38 AM (IST)

    Agra Crime News In Hindi आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रपत्र सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षा में एक फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया है। फिरोजाबाद का रहने वाला आरोपी उदय प्रताप ने नाम और जन्मतिथि बदलकर दोबारा दसवीं की परीक्षा पास की थी। पुलिस ने उसे बॉयोमैट्रिक मिलान में पकड़ लिया। आरोपी से पांच फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं।

    Hero Image
    पुलिसभर्तीपरीक्षा प्रमाणपत्रों सत्यापन में पकड़ा गया नाम बदलकर परीक्षा देने वाला आरोपित दाएं से दूसरा उदय प्रताप सौजन्य पुलिस

    जागरण संवाददाता, आगरा। पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रपत्र सत्यापन एवं शारीरिक मानक परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया है। फिरोजाबाद के रहने वाले आरोपित उदय प्रताप ने नाम और जन्म तिथि बदलकर दोबारा दसवीं की परीक्षा पास की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने उसे बॉयोमैट्रिक मिलान में पकड़ लिया। आरोपित से पांच फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं। उदय के दाे सहयोगियों फिराेजाबाद के कौशल किशोर और हिमांशु जैन को भी गिरफ्तार किया है। मंगलवार तीनों को जेल भेज दिया।

    दोबारा दसवीं करके दी पुलिस भर्ती परीक्षा, सत्यापन में गया पकड़ा

    अपर पुलिस उपायुक्त हिमांशु गौरव ने बताया कि अगस्त 2024 में आरक्षी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी।जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं शारीरिक मानक की जांच 26 दिसंबर 2024 से पुलिस लाइन में चल रही है।

    सोमवार को सत्यापन के दौरान गांव कछवाई पिलखतर जैत फिरोजाबाद के रहने वाले उदय प्रताप का बॉयोमैट्रिक सत्यापन किया गया। जिसमें उसका नाम कुलभूषण पुत्र जवाहर लाल आया। आरोपित की तलाशी में उससे पांच फर्जी आधार कार्ड मिले।

    सरकारी नौकरी के लिए जन्म तिथि बदलकर आधार कार्ड बनवाया

    कई घंटे पूछताछ के बाद उदय प्रताप ने बताया कि सरकारी नौकरी के लिए उसने जन्म तिथि बदलकर आधार कार्ड बनवाया था। उसने वर्ष 2013 में दसवीं उत्तीर्ण किया था। वर्ष 2016 में जन्म तिथि बदलकर कुलभूषण के नाम से दोबारा दसवीं की परीक्षा पास की।

    पुलिस भर्ती परीक्षा उदय प्रताप के नाम से दी थी। जिसमें पास हो गया, लेकिन बायाेमैट्रिक में पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपित से उदय प्रताप और कुलभूषण के नाम से आधार कार्ड बरामद किए।दोनों में उसकी जन्म तिथि अलग-अलग थी।

    आरोपित के खिलाफ धाेखाधड़ी, कूटरचित प्रपत्र तैयार करना व अन्य धाराओं में केस

    अपर पुलिस उपायुक्त हिमांशु गौरव ने बताया कि आरोपित उदय प्रताप उसके दोनों सहयोगियों गांव रचहटी शिकोहाबाद के हिमांशु जैन एवं अलीपुर मोहिनीपुर जसराना के रहने वाले कौशल किशोर को गिरफ्तार किया है। हिमांशु और कौशल ने फर्जी आधार कार्ड बनवाने में मदद की थी। आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी, कूटरचित प्रपत्र तैयार करना, परीक्षा अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज करके मंगलवार को जेल भेजा गया है। 

    ये भी पढ़ेंः फर्रुखाबाद की महिला कथावाचक को घर बुलाकर दुष्कर्म, आरोपित ने खुद को अविवाहित बताकर शादी का दिया झांसा

    ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025: अद्भुत जीवनशैली से आकर्षित कर रहे बाबा... कोई लिख रहा वैदिक संविधान तो कोई पिला रहा आयुर्वेदिक चाय

    सर्राफा कारोबारी को गोली मारने वाले चचेरे भाई गिरफ्तार

    एत्माद्दौला के मेहताबबाग क्षेत्र में रविवार शाम सर्राफा कारोबारी आनंद वर्मा को गोली मारी गई थी। आनंद के पिता ओमप्रकाश ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने साेमवार रात घटना में शामिल चचेरे भाइयों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तमंचा,कारतूस और बाइक बरामद हुई हैं।