Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में हिंदू मैरिज एक्ट के तहत की शादी, अलीगढ़ में करना था वलीमा; हिंदू संगठनों के विरोध से पहले कार्यक्रम रद

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 07:15 AM (IST)

    Aligarh News हिंदू संगठनों ने मुस्लिम युवक और हिंदू युवती के विवाह के बाद होने वाले वलीमा कार्यक्रम का विरोध किया और एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा। विरोध के चलते कार्यक्रम को रद कर दिया गया। इस घटना ने समाज में सद्भाव और धार्मिक सहिष्णुता के महत्व पर चर्चा को जन्म दिया है। दोनों ने अमेरिका में हिंदू मैरिज एक्ट से शादी की थी।

    Hero Image
    Aligarh News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। Aligarh News: मुस्लिम युवक व हिंदू युवती की शादी के बाद होने जा रहे वलीमा कार्यक्रम के विरोध में शुक्रवार को हिंदू संगठनों ने एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले ही युवक-युवती के स्वजन ने कार्यक्रम को रद कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के प्रतिष्ठित परिवार से नाता रखने वाले युवक-युवती ने एक वर्ष पहले अमेरिका में हिंदू मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी। दोनों अमेरिका में ही नौकरी करते हैं।

    21 दिसम्बर को करना चाहते थे अलीगढ़ के एक होटल में वलीमा कार्यक्रम

    21 दिसंबर को जीटी रोड स्थित एक होटल में वलीमा कार्यक्रम होना था। गुरुवार को इसका कार्ड इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। इसे लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध कर दिया। इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर एलान किया कि किसी भी कीमत पर कार्यक्रम को नहीं होने देंगे।

    हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

    शुक्रवार को हिंदू संगठनों के सदस्य तस्वीर महल चौराहे पर एकत्रित हुए। यहां से पैदल ही जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे और एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा। इसमें कार्यक्रम को रद करने की मांग की। चेतावनी दी कि इस तरह कार्यक्रम का महिमा मंडन होगा तो आयोजन नहीं होने देंगे। इससे पहले ही कार्यक्रम को रद कर दिया गया। इसकी सूचना भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की गई। इसमें लिखा था कि अप्रत्याशित परिस्थितियों के चलते कार्यक्रम को रद किया गया है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व मेयर शकुंतला भारती समेत कई हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।

    ये भी पढ़ेंः पूर्व पाक PM लियाकत अली खान के परिवार की जमीन शत्रु संपत्ति घोषित, मुजफ्फरनगर में है एक मस्जिद और चार दुकानें


    ये भी पढ़ेंः बेटी के कन्यादान को बढ़ाए सेना के जवानों ने हाथ, साथी के निधन के बाद किया कन्यादान; आंखों से बहे आंसू

    अधिकारी बोले, कार्यक्रम पहले से रद किया जा चुका है

    एडीएम सिटी के अनुसार कुछ लोग ज्ञापन देने आए थे। लेकिन, कार्यक्रम पहले ही रद किया जा चुका है।

    होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कही ये बात

    अलीगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मानव महाजन ने बताया कि राष्ट्र व समाज हित में होटल-रेस्टोरेंट कारोबारियों ने नुकसान की कभी परवाह नहीं की। जब हिंदू समाज के व्यक्ति ने अपनी लड़की की शादी मुस्लिम समाज के लड़के से कर दी, तब महिमा मंडन करने के लिए दावत की आवश्यकता क्या थी, इसे आखिर क्यों गाया बजाया जा रहा है। इससे हमारी युवा पीढ़ी पर क्या विपरीत असर पड़ता। इस घटनाक्रम से समाज के विघटनकारियों के चेहरे बेनकाब हुए हैं। भविष्य में कोई होटल कारोबारी इस तरह के विवादित पार्टी बुक न करे।