UP News: अलीगढ़ में गोकशी के विरोध में हाईवे पर तीन घंटा लगा 20 KM लंबा जाम, इंस्पेक्टर निलंबित
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गभाना में गोवंशों के अवशेष मिलने से ग्रामीणों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में गुस्सा है। उन्होंने दिल्ली-कानपुर हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। करीब तीन घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। एसएसपी संजीव सुमन के आश्वासन के बाद लोग हटे। एसएसपी ने गभाना इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।
संवाद सूत्र, जागरण, गभाना। गांव सुमेरपुर व कलुवा के पास बुधवार सुबह चार गोवंशों के अवशेष मिले। तीन दिन यह दूसरी घटना थी। इसके विरोध में ग्रामीणों व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताअों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अवशेषों को उठाकर दिल्ली-कानपुर हाईवे पर रखा और जाम लगा दिया।
यहीं धरना प्रदर्शन करने लगे। जमकर नारेबाजी की। गोकशों को गिरफ्तार करने व पूर्व में पकड़े गए आरोपितों पर एनएसए लगाने, उनके घरों पर बुल्डोजर चलाने की मांग की गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर व अन्य वाहन सड़क पर खड़े कर दिए। वाहन चालकों से अभद्रता की गई। कट्टी के शक में भैंसों से लदे दो कैंटरों के शीशे तोड़ दिए। इसके चलते दोनों ओर करीब 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
एसपी सिटी समेत अन्य अधिकारी समझाते रहे, मगर प्रदर्शनकारी नहीं माने। करीब तीन घंटा बाद एसएसपी संजीव सुमन पहुंचे। उनके आश्वासन के बाद लोग हटे। एसएसपी ने गभाना इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। चौकी प्रभारी के विरुद्ध जांच बिठा दी है। अज्ञात गोकशों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एसआइ विनय कुमार को गभाना थानाध्यक्ष बनाया गया है।
ग्रामीणों को समझाते एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक। जागरण
इसे भी पढ़ें-नटखट चूहे ने काटा ऐसा तार, बिजली उपकेंद्र में हो गया धमाका, 15 हजार घरों की आपूर्ति ठप
गांव सुमेरपुर-कलुवा के पास से गुजर रहे पुराने नाले में रविवार दोपहर को तीन गोवंशों के अवशेष मिले थे। पुलिस ने 24 घंटे में गोकशों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर अवशेषों को दफनवा दिया था। लेकिन, उसी स्थान पर बुधवार सुबह फिर से चार गोवंशों के अवशेष मिल गए। कुछ ही देर में सात-आठ गांवों के सैकड़ों ग्रामीण व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित हो गए।
गुस्साएं ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला व अन्य
गोवंशों को उठाकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए हाईवे पर पचपेड़ा मोड़ के पास पहुंच गए। करीब साढ़े नौ बजे दोनों लाइनों पर अवशेषों को लेकर बैठ गए। सीओ गभाना संजीव कुमार, एसडीएम विनीत कुमार मिश्र के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला के अनुरोध पर भी नहीं हटे। आरोपितों की गिरफ्तारी, थाना गभाना के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की गई। एसपी सिटी ने मोबाइल फोन पर इंस्पेक्टर के निलंबित होने का आदेश दिखाया। इसके बावजूद नहीं हटे।
इसे भी पढ़ें- सिस्टम पर सवाल: हमसफर पर रेलवे का 'हैवी फॉग', अन्य ट्रेनों के लिए 'मौसम साफ'
डीएम-एसएसपी को बुलाने पर अड़ गए। करीब साढ़े 12 बजे एसएसपी व एडीएम प्रशासन पंकज कुमार पहुंचे, जिसके बाद जाम खोला गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।