Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Hike: सोने की बढ़ती कीमतों से शादी वाले घरों में टेंशन, अब 22 कैरेट की जगह लाइट वेट ज्वैलरी की डिमांड

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 12:04 PM (IST)

    सोने के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे शादी वाले घरों में 22 कैरेट की जगह 18 कैरेट सोने के गहनों की मांग बढ़ गई है। 24 कैरेट सोने (sone ke bhaav) की कीमत में एक सप्ताह में 4800 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई है। ग्राहक लाइट वेट और डिजाइनर ज्वैलरी को पसंद कर रहे हैं जो कि बढ़ती कीमतों के बीच एक किफायती विकल्प है।

    Hero Image
    Gold Price Hike: सोने की दुकान पर खरीदारी करते लोग।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। लाइट वेट का फैंसी हार जिसकी सराफा बाजार में खूब डिमांड है। 14 अप्रैल से सहालग प्रारंभ हो रहे हैं। शुक्रवार को शादी वाले घरों के लोग खरीदारी के लिए शोरूम पहुंचे। इसके मूल में सोने की आसमां छूती कीमत हैं। शादी वाले घरों में 18 कैरेट सोने के आभूषण पसंद किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं 24 कैरेट के सोने (24 कैरेट) भाव 96500 रुपये प्रति 10 ग्राम बाजार में बिका। यह रिकॉर्ड कीमतें रही हैं। एक सप्ताह में इस सोने के 4800 रुपये प्रति 10 ग्राम भाव में वृद्धि रही। 11 माह में इसके भाव 22515 रुपये प्रति 10 ग्राम में वृद्धि हुई है।

    बाजार में लाइट वेट डिजाइनर ज्वैलरी की मांग बढ़ रही है। शादी व अन्य वैवाहिक उत्सव वाले ग्राहकों को सोने की चढ़ती कीमतों का बीच का रास्ता सुझा रहे हैं। यह ग्राहक होल मार्क यूनिक आइडी नंबर (एचयूआइडी) वाली 18 कैरेट ज्वैलरी को पसंद कर रहे हैं। इस एचयूडीआइडी को भारतीय मानक ब्यूरो (बीएचएस) अपनी लैब में ज्वैलरी को टेस्ट करने के बाद जारी करता है। इसे ऑनलाइन भी देखा जा सकता है।

    ग्राहकों को सब प्रकार के लालच छोड़कर अनिवार्य रूप से बिल लें। ताकि प्यौर गोल्ड को बिना बट्टा कोटे बेचा जा सके। लाइट वेट ज्वैलरी में गले का हार, चूड़ी, दो अंगूठी, मंगलसूत्र व एक जंजीर वाले सेट को पांच लाख रुपये तक उपलब्ध है। ग्राहक ब्रांडेड व नामचीन शोरूम से ज्वैलरी खरीदना पसंद कर रहे हैं।

    लोग बेच रहे हैं पारंपरिक आभूषण

    सोने की चढ़ी एतिहासिक कीमतों से लोग भले ही हैरान व परेशान हों, मगर बाजार में पारंपरिक सोने के आभूषण बेच भी रहे हैं। इनमें भारी ज्वैलरी शामिल है। बहुत से ग्राहक पुरानी ज्वैलरी जर्जर ज्वैलरी को भी बेचकर 18 करैट की ज्वैलरी खरीद रहे हैं। इनमें शादी वाले ग्राहक भी शामिल हैं।

    गोल्ड है सुरक्षित निवेश

    संपन्न लोगों के लिए गोल्ड सुरक्षित निवेश है। प्रशासनिक अधिकारी व अन्य सरकारी सेवारत लोग शुद्ध सोना बिस्किट, ईंट खरीदना बेहतर निवेश मान रहे हैं। सूत्रों की माने तो बाजार में पहचान छिपकर भी यह निवेश कराया जाता है।

    सोने के भाव पर नजर

    दिनांक-माह-वर्ष, कीमत

    • एक जून 2024, 72985
    • एक जुलाई 2024, 72585
    • एक अगस्त 2024, 72460
    • एक सितंबर 2024,74195
    • एक अक्टूबर 2024, 78400
    • एक नवंबर 2024,81400
    • एक दिसंबर 2024, 79400
    • एक जनवरी 2025, 81600
    • एक फरवरी 2025, 86770
    • एक मार्च 2025,89775
    • एक अप्रैल 2025, 93775

    नोट : 24 कैरेट सोने के भाव रुपये प्रति 10 ग्राम

    अप्रैल के भाव

    दिनांक, 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट

    1. सात अप्रैल, 91700, 82000, 69500
    2. नौ अप्रैल, 92550, 82700, 70150
    3. 10 अप्रैल, 93270, 83200, 70600
    4. 11 अप्रैल, 96250, 86000, 72900
    5. 12 अप्रैल, 96500, 86400, 73250

    नोट : सोने के भाव रुपये प्रति 10 ग्राम

    ये भी पढ़ेंः मेरठ का सौरभ हत्याकांड: प्रेग्नेंट होने के बाद जेल में बदल गई मुस्कान की डाइट, अब मिलेंगी ये सुविधाएं

    ये भी पढ़ेंः भिखारी, भोंपू और भीड़: जामा मस्जिद पर जब उग्र हुए युवा तो पुलिस के काम आया माइक; रोक ली भगदड़

    इनका कहना है

    सोने के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अभी यह क्रम जारी रहेगा। यह अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी का असर है। ग्राहक लाइट वेट ज्वैलरी पसंद कर रहे हैं। - विजय अग्रवाल, अध्यक्ष, अलीगढ़ सर्राफा कमेटी

    लाइट वेट ज्वैलरी को युवा पीढ़ी पसंद कर रही है। इसे नवविवाहित व युवतियां पार्टी के साथ कैजुअल भी पसंद कर रही हैं। महंगे सोने का यह तोड़ भी है। - प्रियांक गुप्ता, दिनेश ज्वैलर्स, समद रोड