Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरभ हत्याकांड: प्रेग्नेंट होने के बाद जेल में बदल गई मुस्कान की डाइट, अब मिलेंगी ये सुविधाएं

    Meerut Saurabh Murder News मेरठ के सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान गर्भवती है और जेल में बंद है। उसकी डाइट में बदलाव किया गया है और उसे फल कैल्शियम विटामिन डी और पोटैशियम के लिए दवाएं दी जा रही हैं। हर हफ्ते महिला डॉक्टर जेल में उसका हाल जानने आएंगी। जेल मैन्युअल में शामिल डाइट को फॉलो कराया जा रहा है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 13 Apr 2025 11:27 AM (IST)
    Hero Image
    Meerut News: मेरठ की जेल में बंद है मुस्कान।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। Meerut News: देश की सनसनी बने सौरभ हत्याकांड की आरोपित मुस्कान और साहिल शुक्ला जेल में बंद है। मुस्कान के गर्भवती होने की वजह से उसका डाइट प्लान जारी कर दिया। मुस्कान के डाइट चार्ट में फल भी शामिल कर दिए है। कैल्शियम, विटामिन डी, पोटैशियम के लिए भी मेडिसन शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन मार्च को मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या की। शव को प्लास्टिक के बड़े ड्रम में भरकर सीमेंट के घोल से जमा दिया था। अगले दिन 4 मार्च को दोनों शिमला घूमने के लिए निकल गए। 17 मार्च को लौटे तब मुस्कान ने अपने मायके सौरभ की हत्या की जानकारी दी। 18 मार्च को मुस्कान के बयान के आधार पर पुलिस ने साहिल को भी धर दबोचा।

    पुलिस ने दोनों को भेजा 19 मार्च को जेल

    19 मार्च को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जेल में अचानक मुस्कान की तबीयत खराब रहने लगी। पांच अप्रैल को मुस्कान को उल्टी व चक्कर की शिकायत के बाद जेल प्रशासन ने सीएमओ को पत्र लिखकर स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ की मांग की। सात अप्रैल को महिला चिकित्सक ने मुस्कान का जेल के भीतर ही चेकअप किया। महिला डाक्टर ने मुस्कान का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा।

    छह सप्ताह की गर्भवती होने की हुई पुष्टि

    11 अप्रैल को जेल से कड़ी सुरक्षा में मुस्कान को लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसके चार से छह सप्ताह का गर्भ होने की पुष्टि हुई। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के बाद गर्भवती महिलाओं की डाइट निर्धारित कर दी गई। खाने में कुछ फल के अलावा आयरन व प्रोटीन वाली डाइट मिलनी शुरू हो गई है। कैल्शियम, विटामिन डी, पोटैशियम की कमी न हो, इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। हर सप्ताह महिला डाक्टर दोनों का हाल जानने जेल आएंगी। जेल मैन्युअल में शामिल डाइट को फॉलो कराया जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः हाथों में मेहंदी और लाल जोड़ा पहने इंतजार करती रही दुल्हन, टूट गया निकाह; बरात लेकर नहीं लाया दूल्हा

    ये भी पढ़ेंः भिखारी, भोंपू और भीड़: जामा मस्जिद पर जब उग्र हुए युवा तो पुलिस के काम आया माइक; रोक ली भगदड़

    डीएनए टेस्ट के बाद देखेंगे 

    सौरभ के परिवार ने कहा कि डीएनए टेस्ट के बाद ही बच्चे को स्वीकार करेंगे। वह भी तब, जब बच्चा सौरभ का होगा। हालांकि, वह मुस्कान की गर्भ में पल रहे बच्चे को उसके प्रेमी साहिल का मान रहे हैं, जबकि मुस्कान के मम्मी-पापा ने कह दिया कि वह उनके लिए मर चुकी है। उन्हें मुस्कान के बच्चे की जरूरत नहीं है। सिर्फ मुस्कान की बेटी पीहू का पालन पोषण अपने बच्चे की तरह करेंगे।