Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिखारी, भोंपू और भीड़: जामा मस्जिद पर जब उग्र हुए युवा तो पुलिस के काम आया माइक; रोक ली भगदड़

    Agra News आगरा में जामा मस्जिद में जानवर का कटा सिर रखने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी नजरूद्दीन ने अपनी पहचान छिपाने के लिए रुमाल खरीदा था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान की। पुलिस ने मांस विक्रेता के बयान भी दर्ज किए। आरोपी ने मस्जिद में अशांति फैलाने के उद्देश्य से यह कृत्य किया।

    By Ali Abbas Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 13 Apr 2025 10:54 AM (IST)
    Hero Image
    जामा मस्जिद मामले में पुलिस के काम आया भिखारी का माइक।

    जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: जामा मस्जिद में जानवर का कटा सिर रखकर माहौल का बिगाड़ने का प्रयास करने के आरोपित को पुलिस ने शनिवार जेल भेज दिया। आरोपित ने अपनी पहचान छिपाने के लिए जामा मस्जिद के पास ही एक दुकान से रुमाल खरीदा था। दुकान से मिले फुटेज से आरोपित की पहचान नजरूद्दीन के रूप में हुई। पुलिस ने चीलघर के मीट विक्रेता के बयान भी शनिवार को दर्ज किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जामा मस्जिद में शुक्रवार सुबह फज्र की नमाज पढ़ने गए लोगों को वुजूखाना के पास रखे थैले में जानवर का कटा सिर मिलने से तनाव फैल गया था। पुलिस ने चार घंटे में आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। मूलरूप से टीला नंंदराम मंटोला के रहने वाले नजरूद्दीन ने जानवर का कटा हुआ सिर मस्जिद में रखा था। वह वर्तमान में परिवार के साथ कोलियाई, शाहगंज में रहता है।

    पुलिस काे रुमाल से चेहरा छिपाए आरोपित नजरूद्दीन का फुटेज जामा मस्जिद में लगे सीसीटीवी फुटेज से मिला।उसकी टी शर्ट पर वन स्माल पाजीटिव थाट लिखा था। आरोपित की पहचान के लिए पुलिस जामा मस्जिद के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही थी। शुक्रवार सुबह 10 बजे बाजार खुलने पर पुलिस ने दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू किए। जामा मस्जिद के पास एक दुकान पर उसी स्लोगन वाली टी शर्ट वाला व्यक्ति मिला।

    आरोपित ने एक दुकान से खरीदा था रुमाल

    पुलिस ने दुकानदार से जानकारी तो पता चला कि आरोपित ने वहां से एक रुमाल खरीदा था। पुलिस ने आरोपित की पहचान के लिए उसकी फोटो को शांति समितियों के वाट्सएप ग्रुप में प्रसारित किया।मंटोला क्षेत्र में लोगों को दिखाने पर उन्होंने आरोपित की पहचान नजरूद्दीन के रूप में की। पुलिस की पूछताछ में नजरूद्दीन ने बताया कि उसने 10 अप्रैल को चीलघर से जानवर का सिर 250 रुपये में खरीदा था। जिसे एक थैले में स्कूटी पर लेकर आया। स्कूटी को जामा मस्जिद के पास खड़ा कर दिया। इसके बाद वह जामा मस्जिद के पास बाजार में गया। वहां से रूमाल खरीदा था।

    पुलिस और युवकों की फाइल फोटो।

    चेहरे को रुमाल से छिपाया

    आरोपित ने पुलिस को बताया कि दिन में कटा सिर इसलिए मस्जिद में आकर रखा कि चेहरे को रुमाल से छिपा सकता था। उसे देख लोगों को लगा होगा कि वह धूप से बचने को ऐसा कर रहा है। उसे उम्मीद थी कि शाम तक कटा सिर देखकर लोगों में आक्रोश फैल जाएगा। अगले दिन जुमा की नमाज थी। वह रात में चेहरे पर रूमाल बांध कटा सिर रखने आता तो लोगों काे शक होने पर पकड़ा जा सकता था। पुलिस ने चीलघर के मीट विक्रेता विक्की सोनकर को शनिवार थाने बुलाकर बयान दर्ज किए। उसने बताया कि आरोपित स्कूटी पर उससे कटा सिर लेकर गया था।

    भिखारी के माइक से पुलिस ने भगदड़ को रोका

    मंटोला तिराहे पर भागती भीड़ और पुलिस के लिए एक भिखारी का माइक बड़ा काम आया। वह पुलिस और भीड़ के बीच संपर्क और सामंजस्य स्थापित करने का माध्यम बन गया। शुक्रवार को जामा मस्जिद में नमाज के बाद कुछ युवकों द्वारा हंगामा और प्रदर्शन करने पर पुलिस ने लाठियां फटकारीं तो लोग भागने लगे थे। नमाज पढ़कर घर लौटते लोगों ने युवकों को भागते देखा तो उन्हें लगा कि बवाल हो गया है।

     मंटोला तिराहे पर भिखारी को 500 रुपये देकर लिया माइक दिखाते इंस्पेक्टर मंटोला सत्यदेव शर्मा, जिससे भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिली जागरण

    भगदड़ जैसे हालात बने थे

    पुलिस लाठीचार्ज कर रही है। जिस पर भीड़ भी भागने लगी। इससे भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। मंटोला तिराहे पर इंस्पेक्टर सत्यदेव शर्मा फोर्स के साथ तैनात थे। उन्होंने भीड़ को भागते देखा, पास में ही एक दरगाह के बाहर भिखारी माइक पब्लिक एड्रेस सिस्टम से भीख मांग रहा था।

    इंस्पेक्टर ने रुपये देकर लिया माइक

    इंस्पेक्टर ने भिखारी से पांच सौ रुपये में कुछ समय के लिए माइक ले ले लिया। उसी से अपील करते हुए भीड़ से कहा कि पुलिस आप लोगों पर बल प्रयोग नहीं कर रही है। शांति बनाएं रखें भागें नहीं, भागें नहीं, आराम से चलकर अपने घर जाएं। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। अपील का प्रभाव यह हुआ कि भगदड़ की स्थिति टल गई। कुछ ही देर में भीड़ छंट गई।

    इंस्पेक्टर सत्यदेव शर्मा के अनुसार भिखारी ने माइक का मूल्य तीन सौ रुपये बताया था। माइक उससे ले जाने को कहा था। भिखारी को लौटाने के लिए उसे सुरक्षित रखा हुआ है।

    ये भी पढ़ेंः Mathura Accident: बस की टक्कर से हवा में कई फीट उछली कार, हाईवे पर दूसरी ओर जाकर पलटी; गाड़ी देखकर हैरान रह गए सभी

    ये भी पढ़ेंः हत्या से लिया शराब की दुकान पर हुई हाथापाई का बदला: लाठी-डंडे और लोहे के सरिये से पीट-पीटकर युवक को मार डाला