Mathura Accident: बस की टक्कर से हवा में कई फीट उछली कार, हाईवे पर दूसरी ओर जाकर पलटी; गाड़ी देखकर हैरान रह गए सभी
Mathura Accident News मथुरा में आगरा-दिल्ली हाईवे पर एक बस ने कार को टक्कर मार दी जिससे कार डिवाइडर पार कर पलट गई। गनीमत रही कि एयरबैग खुलने से दंपती और उनका बेटा सुरक्षित बच गए जिन्हें मामूली चोटें आईं। यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी एक अन्य घटना में टायर निकलने से कार डिवाइडर से टकरा गई जिसमें छह लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संसू, जागरण, छाता/मथुरा। Mathura Accident: कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोय। शनिवार को आगरा-दिल्ली हाईवे पर कुछ ऐसा ही हुआ। संस्कृति यूनिवर्सिटी के पास चित्रकूट से फरीदाबाद की तरफ जा रही कार को बस ने पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार कई फीट हवा में उछली और डिवाइडर पार कर सड़क के दूसरी ओर गिर गई। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वैन्यु कार के एयरबैग खुल गए। दंपती और बेटा उसमें सवार था, उन्हें मामूली चोट आई है।
घटना शाम करीब साढ़े छह बजे की है। फरीदाबाद के सेक्टर-88 भारत कालोनी निवासी जीतराम पत्नी सरिता और दो बच्चों के साथ चित्रकूट से फरीदाबाद जा रहे थे। उनकी वैन्यु कार थी।
एयरबैग खुलने से नहीं लगी चोट
संस्कृति यूनिवर्सिटी के सामने अचानक उनकी कार में पीछे से निजी बस चालक के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कई फीट कार उछली और फिर डिवाइडर पार कर सड़क के दूसरी ओर गिर गई। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चारों लोग कार के अंदर फंस गए। गनीमत थी कि एयरबैग खुलने से उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई। आसपास के राहगीरों ने किसी तरह उन्हें कार से बाहर निकाला।
स्थानीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी
उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने टक्कर मारने वाली बस को भी कब्जे में ले लिया। कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस ने क्रेन से कार हटवाकर यातायात सुचारू कराया। थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि अभी पीड़ित पक्ष ने कोई शिकायती पत्र नहीं दिया है, शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Liquor Shop Closed: यूपी के इस जिले में कल बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें, डीएम ने जारी किए आदेश
एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर में टकराई कार, छह घायल
यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन 82 के समीप अचानक अगला पहिया निकल जाने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गई। जिससे कार में यात्री के रूप में सवार, जिया, यासमीन, मोहम्मद वसीम इमाम, इनाया हुसैन, रुखसाना बेगम, मोहम्मद समीर निवासी भिलाई दुर्ग (छत्तीसगढ़) घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर थाना पुलिस और एक्सप्रेस-वे कर्मी पहुंच गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से हास्पिटल और क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से टोल पर भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।