Aligarh News : दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर को दिया वीआइपी ट्रीटमेंट, कचहरी बंद थी तो ढाबा में साथ खाना खाया
Aligarh News एक ओर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मंत्री को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रही है तो दूसरी ओर दिल्ली पुलिस एक गैंगस्टर को पेशी पर लायी थी लेकिन कचहरी बंद होने के चलते वे उसे ढाबे पर लेे गए और साथ में बैठकर खाना खाया।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh News : दिल्ली पुलिस की ओर से एक गैंगस्टर को वीआइपी ट्रीटमेंट दिया गया। पुलिस उसे लाई तो पेशी पर थी, मगर कचहरी बंद होने के चलते पेशी नहीं हो पाई। इस पर पुलिस ने उसे एक ढाबे में मक्खन के साथ खाना खिलवाया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी खुद उसके साथ ही खाना खाया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
बदायूं का रहने वाला है गैंगस्टर
जानकारी के मुताबिक, बदायूं में रहने वाले गैंगस्टर पर कई मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल आरोपित तिहाड़ जेल में बंद है। सोमवार को उसकी अलीगढ़ में पेशी के लिए तारीख थी। ऐसे में पुलिस उसे सुरक्षा में वहां से लेकर आई। लेकिन, यहां आकर पता चला कि कचहरी में अवकाश है। इसके बाद पुलिस उसे एक ढाबे में ले गई। यहां गैंगस्टर ने खाना खाया, साथ ही पुलिसकर्मियों ने खाना खाया। इसी का वीडियो प्रसारित हो रहा है।
पुलिस लाइन का है ढाबा
वीडियो में गैंगस्टर के हाथों में हथकड़ी बंधी है और वह कुर्सी पर बैठकर पुलिसकर्मियों के साथ खाना खा रहा है। ढाबा भी पुलिस लाइन का बताया जा रहा है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिवक्ता ठा. बृजेश सिंह कहते हैं कि जेल में बंद आरोपित को अगर पेशी पर लाया जाता है तो उसकी सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण होती है। उसे इस तरह ढाबे पर खाना खिलाना कानून के खिलाफ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।