Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अलीगढ़ में नशेड़ी युवकों की दबंगई, शहर विधायक मुक्ता राजा की गाड़ी पर मारा हाथ; गनर काे कॉलर पकड़कर खींचा

    Updated: Mon, 25 Nov 2024 08:13 AM (IST)

    Aligarh News अलीगढ़ में शहर विधायक मुक्ता राजा की गाड़ी पर दो नशेड़ी युवकों ने हमला कर दिया। चालक को गाली देकर गाड़ी पर हाथ मारा और गनर का कॉलर पकड़ ल ...और पढ़ें

    Aligarh News: प्रतीकात्मक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। Aligarh News: पला होली चौक पर रविवार रात को नशे में दो लोग शहर विधायक मुक्ता राजा की गाड़ी में सवार लोगों से भिड़ गए। चालक ने उन्हें हटाने के लिए हार्न बजाया तो एक ने गालीगलौज कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी पर हाथ मारते हुए गनर का कालर पकड़ लिया। इसके बाद अभद्रता करते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस सूचना देने के 20 मिनट बाद वहां पहुंची और दोनों को थाने ले गई।

    बुधवार रात को एक कार्यकर्ता की बहन की शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए शहर विधायक पुलिस चौकी के सामने स्थित मोती भवन गेस्ट हाउस में जा रही थीं। उनके पीआरओ अमित ने बताया कि पला होली चौक पर दो युवक खड़े थे। उन्हें हटाने के लिए चालक ने हार्न बजाया तो एक ने गालीगलौज शुरू कर दी।

    गनर का कॉलर पकड़कर खींचा

    गाड़ी के शीशे पर हाथ मारा। इसके बाद गनर को कॉलर पकड़कर खींचने लगा। अमित व गनर के गाड़ी के उतरने के बावजूद आरोपित अभद्रता करते रहे। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद उनकी पिटाई कर दी गई।

    विवाद बढ़ने पर पीआरओ ने एसपी सिटी को सूचना दे दी। उनका कहना है कि पुलिस 20 मिनट बाद पहुंची, जबकि पला चौकी 100 मीटर की दूरी पर है। इंस्पेक्टर सासनीगेट विनोद कुमार ने बताया कि युवकों से पूछताछ की जा रही है। दोनों नशे में हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः संभल में जामा मस्जिद के सर्वे पर बवाल, पथराव-फायरिंग में चार की मौत; जिले में बाहरी लोगों की एंट्री बैन

    ये भी पढ़ेंः एटा में दरगाह के निकट जमीन को लेकर बवाल, एक मैक्स और आधा दर्जन बाइकों में तोड़फोड़, पुलिस ने खदेड़े बवाली

    आएदिन होती है घटना

    पला होली चौक पर आएदिन झगड़े होते रहते हैं। नशे में लोग यहां कई बार लोगों से भिड़ चुके हैं। कई बार पुलिस को शिकायत दी गई, मगर यहां की सुरक्षा के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई।

    जब पुलिस हमारी सुरक्षा नहीं कर पा रही है तो लोगों की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है। पला होली चौक पर पूर्व में घटनाएं हुई हैं। इसके बारे में सीओ को भी अवगत कराया गया, मगर कोई सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं किए गए। मुक्ता राजा, शहर विधायक

    पकड़े गए दोनों लोग नशे में बताए गए हैं। उन्हें पकड़ लिया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। पला होली चौक पिकेट लगाई जाएगी। मृगांक शेखर पाठक, एसपी सिटी