पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड सना के प्यार में पार की सरहद... अब PAK की जेल में बंद बादल बाबू को रिहाई का इंतजार!
Aligarh News बरला के बादल बाबू फेसबुक के जरिए पाकिस्तानी युवती सना के प्यार में पड़ गए और सरहद पार कर उसके घर तक पहुंच गए। एक महीने तक उसके घर में रहने के बाद उन्हें पकड़कर जेल भेज दिया गया। 21 फरवरी को जमानत पर सुनवाई हुई लेकिन मंजूर नहीं हुई। अब 10 मार्च को पुलिस उन्हें फिर से न्यायालय में पेश करेगी।

संवाद सूत्र जागरण, बरला/अलीगढ़। फेसबुक के जरिए पाकिस्तानी युवती के प्यार में बरला का युवक सरहद पार कर उसके घर तक पहुंच गया। बताया कि वह एक माह तक उसके घर में भी रहा। पकड़े जाने के डर से युवती व उसकी मां ने एक नबाब के यहां नौकरी पर लगा दिया।
नबाब ने बकरी चराने पर उसे रख लिया। 10 जनवरी को उसे पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया। जमानत पर 21 फरवरी को सुनवाई हुई। मगर जमानत मंजूर नहीं हुई। अब 10 मार्च को पुलिस उसे न्यायालय में पेश करेगी।
पाकिस्तानी सना के प्यार में पहुंचा पाकिस्तान
बता दें कि बरला के गांव खिटकारी नगला का 24 वर्षीय बादल बाबू पुत्र कृपाल सिंह दिल्ली में एक कंपनी में कपड़े सिलाई का कार्य करता था। फेसबुक के जरिए पाकिस्तान की सना नाम की युवती से प्यार हो गया। सरहद पार कर वह पाकिस्तान पहुंच गया।
अब दस मार्च को होगी पेशी
बादल बाबू के पिता कृपाल सिंह ने बताया कि वकील के जरिए जानकारी मिली है कि पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। जिसमें उस पर सरहद पार करने का अभियोग लगा है। 21 फरवरी को जमानत पर बहस हुई। उस दिन हाफ डे के चलते सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। अब 10 मार्च को पुलिस बादल को न्यायालय में पेश करेगी। उम्मीद है कि कोर्ट से जमानत मिल जाए। वहीं मां गायत्री देवी ने बताया कि वह ईश्वर से रात दिन बेटे के रिहा होने की प्रार्थना करती हैं।
वीजा या दस्तावेज नहीं दिखा सका था बादल
बरला क्षेत्र के गांव खिटकारी के कृपाल सिंह के बेटे बादल बाबू को 27 दिसंबर को पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वीजा या दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दे सका। उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पीटीआई के अनुसार पंजाब पुलिस के एक अधिकारी नासिर शाह ने बताया है कि बाबू पाक के पंजाब प्रांत (लाहौर से लगभग 240 किलोमीटर दूर) के मंडी बहाउद्दीन में 21 वर्षीय सना रानी के माउंग गांव पहुंचा था, जहां से गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ेंः Taj Mahotsav 2025: 'मशहूर गुलाटी' के संग रंग दे तू मोहे गेरुआ... पर गूंजे दर्शकों के ठहाके, मिमिक्री ने खूब हंसाया
ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: अमिताभ बच्चन के हमशक्ल संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे, देखकर चौंके संत बोले- हूबहु वही चेहरा
पाकिस्तानी पुलिस को दी प्रेम कहानी की जानकारी
पुलिस के सामने उसने अपनी प्रेम कहानी बताई। लेकिन, बाबू सना से मिला या नहीं? इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसकी पुष्टि नहीं कर सकते। इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई है कि क्या रानी ने दबाव में आकर बाबू से शादी करने से इनकार करने का बयान दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।