Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरने से पहले भेजा मैसेज 'जब ये वीडियो मिलेगी, मैं नहीं मिलूंगा पापा', आगरा में युवक ने जहर खाकर दी जान

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 16 May 2023 07:38 AM (IST)

    Agra Crime News अपमान से आहत युवक ने कार में जहर खाकर बनाया वीडियो स्वजन को भेजा। दो लोगों को दिए थे पांच-पांच लाख रुपये। वीडियो के आधार पर पुलिस ने क ...और पढ़ें

    Hero Image
    अपमान से आहत युवक ने कार में जहर खाकर दी जान। मृतक सुखदेव उर्फ संदीप (फाइल फोटो)।

    संसू, जगनेर-आगरा। जब तक ये वीडियो मिलेगी, तब तक मैं नहीं मिलूंगा पापा...। दोनों से पांच-पांच लाख रुपये लेने हैं...। उन्हें जेल होनी चाहिए... सबके सामने मेरी बेइज्जती की है। जगनेर के धनीना गांव के सुखदेव का वीडियो देख स्वजन अवाक रह गए। खोजबीन की तो घर से एक किमी दूर कार में वह बेसुध मिले। सुखदेव को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने 2.51 मिनट के वीडियो के आधार पर दो युवकों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में अभियोग दर्जकर एक को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता के साथ खेती में बंटाता था हाथ

    सुखदेव (24 वर्ष) उर्फ संदीप पिता हरिओम के साथ खेती में हाथ बंटाते थे। चचेरे भाई अनिल सिंह ने बताया, आठ माह पूर्व सुखदेव ने गांव के रामनिवास और गढ़ी मोहन निवासी हरिओम को पांच-पांच लाख रुपये उधार दिलवाए थे। आरोप है कि रविवार को तगादा करने पर दोनों ने सुखदेव से हाथापाई की। सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया गया। सुखदेव ने इसकी जानकारी उन्हें फोन पर दी।

    कार में बैठकर बनाया वीडियो

    रविवार दोपहर बाद हरिओम को सुखदेव का वीडियो मिला। इसमें वह कार में बैठकर रोते हुए कह रहा है कि मैं नहीं मिलूंगा पापा..., रामनिवास और हरिओम को जेल भिजवाना। सहायक पुलिस आयुक्त खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया, प्रसारित वीडियो के आधार पर रामनिवास और हरिओम के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है। हरिओम गिरफ्तार है। साथी की तलाश की जा रही है।

    तीन बहनों का इकलौता भाई था सुखदेव

    सुखदेव तीन बहनों का इकलौता भाई था। बहनें चंचल, रासु और उपासना का विवाह हो चुका है। उसका विवाह भी चार वर्ष पूर्व कुशालो से हुआ था। दो बेटों में ढाई वर्ष का आरव और डेढ़ साल का आकाश है।