Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी के अश्लील वीडियो बनाकर वेबसाइट पर किए पोस्ट, मां पर अत्याचार देख बेटा हो गया मानसिक रोगी

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 11:34 AM (IST)

    Agra News Today आगरा में एक पत्नी पर अत्याचार करने के लिए उसके पति ने उसके अश्लील वीडियो बनाकर एक विदेशी अश्लील वेबसाइट पर पोस्ट कर दिए। इस घटना से पीड़िता का 11 साल का बेटा इतना डर गया कि उसका मानसिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    Hero Image
    Agra News: प्रस्तुतीकरण के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। पत्नी पर अत्याचार करने के लिए पति ने उसके अश्लील वीडियो बनाकर अश्लील वेबसाइट पर पोस्ट कर दिए। बेटे का साथ देते हुए सास-ससुर ने इतना प्रताड़ित किया कि पति और ससुरालियों का नाम सुनते ही 11 साल का बेटा डर से कांपने लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसका मानसिक अस्पताल में इलाज कराना पड़ रहा है। शिकायत पर जांच के बाद थाना सिकंदरा पुलिस ने पति समेत छह पर मुकदमा दर्ज किया है।

    मामला सिकंदरा क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 2008 में क्षेत्र के ही अजय नामक युवक से हुआ था। विवाह के बाद देवर और देवरानी ने दहेज कम लाने की बोलकर परेशान करना शुरू किया। सास ससुर भी ताना मारने लगे। परिवार बचाने के लिए वो सब सहती रही।

    दो वर्ष पूर्व पति के मोबाइल में किसी अन्य महिला से अश्लील बातें करने की चैटिंग मिली। ससुर से शिकायत करने पर उन्होंने उल्टा उनसे ही गलत बातें करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पूरा परिवार आए दिन 11 साल के बेटे और उन्हें मारने पीटने लगा।

    पति ने वीडियो वेबसाइट पर अपलोड कर दी

    पति संबंध बनाने के दौरान अधिकतर मोबाइल से वीडियो बनाता था। बाद में पता चला कि एक विदेशी अश्लील वेबसाइट पर वो वीडियो पोस्ट करता है। विरोध करने पर सारे गहने आदि लेकर घर से भगा दिया। अपने शौक पूरे करने के लिए गहने बेच दिए।

    पुलिस से महिला ने की शिकायत

    वर्तमान में महिला अलग रह रही है। आरोप है कि पति खर्च देने की बजाय आए दिन घर पर आकर मारपीट कर रहा है। परेशान होकर उसने पुलिस से शिकायत की है।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: यूपी के कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, कड़ाके की ठंड के बीच शीतलहर का अलर्ट

    ये भी पढ़ेंः UP News: शादी के सात फेरों की चल रही थीं रस्में; तभी पहुंचे कुछ लोग और बिना दुल्हन लौटा दूल्हा

    इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज शर्मा ने बताया कि शिकायत पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

     

    नाबालिग बेटी को साथ न लाने पर कामवाली को बनाया बंधक, मुकदमा दर्ज

    जगदीशपुरा क्षेत्र में झाड़ूपोछा करने वाली महिला की नाबालिग पुत्री पर मकान मालिक का दिल आ गया। महिला ने नियत भांप ली और बेटी को लाना बंद कर दिया। आरोप है कि मकान मालिक ने महिला को चार घंटे बंधक बनाकर रखा और बेटी को लेकर न आने पर चोरी के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। डीसीपी सिटी के आदेश पर जगदीशपुरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। बोदला क्षेत्र की महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति की छह माह पूर्व तबियत खराब हो गई। आर्थिक तंगी के कारण उसने बंशी विहार कालोनी में संदीप कुमार के घर पर झाड़ू पोछा का काम शुरू किया। तीन माह से उसे तनख्वाह नहीं मिली थी।

    चोरी के मुकदमे की दी धमकी

    29 नवंबर को उसका स्वास्थ्य खराब था,इसलिए 17 वर्षीय बेटी को साथ लेकर काम पर गई थी। वहां मकान मालिक संदीप की नियत बेटी पर खराब हो गई। उसकी हरकतों को देख अगले दिन वो बेटी को नहीं ले गई। संदीप ने पूछा तो बेटी की इंटर की पढ़ाई का हवाला देकर उसे न लाने की बात बोली। इस पर संदीप ने चार घंटे तक बंधक बनाए रखा और बेटी को साथ न लाने पर चोरी के झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी दी।