जो जितना बड़ा अपराधी वह उतना बड़ा समाजवादी : नसीमुद्दीन
नोटबंदी के बाद मोदी ने देश को मुसीबत की लाइन में खड़ा कर दिया है। इस समय रोजगार चौपट है और पलायन हो रहे हैं। किसान और व्यापारी त्राहि-त्राहि कर रहा है।
आगरा (जेएनएन)। ताजनगरी पहुंचे बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला बोला। नसीमुद्दीन ने कहा कि कुछ बाहुबलियों को क्यों गिना जाए सपा में, जो जितना बड़ा अपराधी होता है वो उतना बड़ा समाजवादी होता है। प्रदेश सरकार में हत्या कर पेड़ो पर लाशें टांगना, लूट-डकैती और रेप जैसी घटनाएं आम बात है और इसको रोक पाने में सीएम बिलकुल फेल साबित हुए हैं, उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।
पढ़ें- भाजपा की सरकार में अनाज का उत्पादन कम : गुलाम नबी
केंद्र सरकार की नोटबंदी को पूरी तरह फेल बताते हुए नसीमुद्दीन ने कहा, केंद्र सरकार ने अब तक 20 फीसदी वादे भी पूरे नहीं किए हैं और नाकामयाबी को छिपाने के लिए घर वापसी ,गोरक्षा जैसे मुद्दे उठाती रहती है। नोटबंदी के बाद मोदी ने देश को मुसीबत की लाइन में खड़ा कर दिया है। इस समय रोजगार चौपट है और पलायन हो रहे हैं। किसान और व्यापारी त्राहि-त्राहि कर रहा है। मोदी ने देश को कंगाली की तरफ लाकर रख दिया है। व्यापारी किसान परेशान है, लेकिन बोल नहीं पा रहे हैं और वो 2017 यूपी चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में इन्हें बता देगा।
पढ़ें- आज प्रदेश में लैपटॉप वितरण दिवस,1.30 लाख छात्रों को फायदा
केंद्र द्वारा मायावती के भाई पर सीबीआई लगाने को नसीमुद्दीन ने बहन जी की लोकप्रियता के कारण बौखलाहट का नतीजा बताया। तीन तलाक के प्रकरण पर मुस्लिम मंच द्वारा आयोजित कार्यशाला के बारे में नसीमुद्दीन ने कोई टिप्पड़ी नही की और बोला की इस मामले में बहन जी ने प्रेसनोट जारी कर बोल दिया है और हम सब उस बात से सहमत हैं। नसीमुद्दीन मथुरा में भाई चारा सम्मेलन में शामिल होने अागरा पहुंचे अाये थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।