Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janakpuri Mahotsav: जनक महल के स्थान पर अब मिथिला महल... आयरन स्ट्रकचर पर बनेगा 250 फीट लंबा और 125 फीट ऊंचा महल

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 08:55 AM (IST)

    आगरा के कमला नगर में जनकपुरी महोत्सव में इस बार 250 फीट लंबा मिथिला महल आकर्षण का केंद्र होगा। यह महल लोहे के ढांचे पर बनेगा और वाटरप्रूफ होगा जिससे बारिश में भी सुरक्षित रहेगा। 80 कारीगरों द्वारा निर्मित इसमें 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। भूमि पूजन विधि विधान से किया गया जिसमे कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। महिला समिति भी आयोजन में सक्रिय है।

    Hero Image
    कमला नगर के शिवम पार्क में मिथिला महल के लिए भूमि पूजन किया गया।

    जागरण संवाददाता, आगरा। कमला नगर में सजने जा रहे पारंपरिक जनकपुरी महोत्सव में इस वर्ष एक नया आकर्षण जुड़ने जा रहा है। जनक महल के स्थान पर ब्लाक बी के शिवम पार्क में आयरन स्ट्रक्चर पर 250 फीट लंबा और 125 फीट ऊंचा ‘मिथिला महल’ तैयार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे केमिकल से पूरी तरह वॉटरप्रूफ बनाया जाएगा, जिससे वर्षा से महल और मंच सुरक्षित रहेगा और विराजमान प्रभु स्वरूपों को पानी की बूंदें छू भी नहीं पाएंगी। करीब दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी और इसे कोलकाता के 80 कारीगर तैयार करेंगे। रविवार को महल का इसका भूमि पूजन किया गया।

    शिवम पार्क में जनक महल के स्थान पर इस बार बनाया जाएगा मिथिला महल

    मिथिला महल के लिए भूमि पूजन पं. राकेश गुरु और पंडित जवाहर ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से संपन्न कराया। इसके बाद मिथिला महल के लिए पहली बल्ली भगवान श्रीराम के जयकारों के साथ जमीन में गाढ़ी गई। मुख्य यजमान की भूमिका में राजा जनक स्वरूप राजेश अग्रवाल व रानी सुनयना स्वरूप अंजू अग्रवाल रहे।

    संचालन महामंत्री पार्षद प्रदीप कुमार अग्रवाल व संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल ने किया। मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह, केंद्रीय पंचायत राज राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, मुख्य संरक्षक राज्यसभा सदस्य नवीन जैन, मार्गदर्शक उप्र लघु उद्योग निगम अध्यक्ष राकेश गर्ग, उप्र महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान, पूरन डाबर, महोत्सव समिति अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष डीडी सिंघल मौजूद रहे।

    चित्ताकर्षक होगा मिथिला भवन, वर्षा का नहीं होगा प्रभाव

    मिथिला महल का निर्माण अभिनंदन डेकोरेटर्स (पुरुषोत्तम टेंट हाउस) द्वारा किया जा रहा है। संचालक राहुल गोयल (जानी भाई) व सचिन गोयल (लल्लू भाई) ने बताया कि इस वर्ष जनक महल के स्थान पर मिथिला महल तैयार करने की परिकल्पना की गई है, जिसे लोहे के ढांचे पर तैयार किया जाएगा। लंबाई करीब 250 फीट और ऊंचाई करीब 125 फीट होगी। मुख्य मंच भी बेहद भव्य और चित्ताकर्षक होगा, जिसे केमिकल आदि लगाकर वाटरप्रूफ बनाया जागा।

    बारिश में सुरक्षित रहे

    मंशा यही है कि वर्ष में भी महल सुरक्षित रहे और प्रभु के स्वरूपों को वर्षां की बूंदें छू भी न पाएं। पिछले 15 दिनों से मिथिला महल के निर्माण में लगने वाली सामग्री तैयार की जा रही है। कोलकाता के 70 से 80 कारीगर दिन-रात मेहनत कर मिथिला महल को 35 दिन में पूर्ण आकार प्रदान करेंगे। महल में खिड़की और दरवाजों के साथ दोनों तरफ दरबारी स्वरूप भी उकेरा जाएगा। इसमें 1500 से 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। महल परिसर को रंग-बिरंगे फूलों, गमलों और फव्वारों से सुसज्जित किया जाएगा। राम भक्तों के प्रवेश के लिए दो आकर्षक सिंह द्वारा तैयार किए जाएंगे।

    महिला समिति भी जुटी तैयारियों में

    मिथिला महल के भूमि पूजन के साथ महोत्सव की महिला समिति भी सक्रिय हो गई है। मुख्य संरक्षक अंजू अग्रवाल के निर्देशन में उनकी पूरी टीम चार दिवसीय महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने में जुटी है। बरात के स्वागत, हल्दी, मेहंदी व विवाह के अन्य आयोजनों में महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए महिला समिति लगातार मंथन कर कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे रही है। 

    यह रहे मौजूद

    सुरक्षा प्रमुख शशांक तिवारी, मयंक पाठक, गौरव परमार, महामंत्री उमेश कंसल, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, सहकोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, आदि मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: बेकसूर को सजा और अपराध... एएसपी अनुज चौधरी के सवाल पर क्या बाेले संत प्रेमानंद?

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: 24 घंटे में रफ्तार पकड़ेगा मानसून, यूपी के 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट!