Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करणी सेना का रक्त स्वाभिमान सम्मेलन आज: क्षत्रिय समाज के नेताओं की चेतावनी, 'सपा और सुमन को इतिहास बताने आए हैं'

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 07:23 AM (IST)

    Agra News सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांग पर दिए एक बयान पर बवाल मचा था। आगरा में पिछले महीने करणी सेना ने प्रदर्शन किया था। राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना स्क्त स्वाभिवान सम्मेलन का आयोजन कर रही है। पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर है। करनी सेना ने कहा है कि आगरा में कार्यकर्ताओं का खून गिरा है इसलिए सम्मेलन यहां कर रहे हैं।

    Hero Image
    Agra News: रक्त स्वाभिमान सम्मेलन की जानकारी देते बाएं से दूसरे करणी सेना के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू।

    जागरण संवाददाता, आगरा। राणा सांगा की जयंती पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में शामिल होने आए क्षत्रिय नेताओं ने शुक्रवार काे आक्रोश व्यक्त किया। खंदारी पर राजा बलवंत एजूकेशनल सोसायटी सभागार में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि वे सपा और राज्य सभा सदस्य रामजीलाल सुमन को इतिहास बताने आए हैं। अगर उन्हें किसी ने छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के डंडे और हेलमेट के वीडियो पर उन्होंने कहा कि हमें उकसाने की कोशिश न करें। करणी सेना के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने कहा कि हम डंडे से डरने वाले नहीं हैं। सम्मान और स्वाभिमान को बचाने के लिए हम किसी भी हद तक जा सकते हैं। पुलिस खुद को कंट्रोल रखे, हम बच्चों को कंट्रोल में रख लेंगे।

    राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के घर हमारे कार्यकर्ता लोकतांत्रिक तरीके से प्रश्न करने गए थे, वहां पहले से मौजूद सुमन के बेटे और सपा जिलाध्यक्ष समेत अन्य ने कार्यकर्ताओं पर पथराव कर दिया। इसमें वे घायल हो गए।पुलिस ने कार्यकर्ताओं की ओर से अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया।

    आगरा में इसलिए कर रहे कार्यक्रम

    रामजीलाल सुमन की ओर से किसी को खरोंच तक नहीं आई, इसके बाद भी उनकी ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उन्होंने सांसद के बेटे, जिलाध्यक्ष व अन्य के खिलाफ मुकदमे की मांग की। आगरा में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यहां हमारे बच्चों का रक्त गिरा है, इसलिए यहां कार्यक्रम कर रहे हैं।

    गढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के लिए पहुंचे लोग। जागरण

    सपा और रामजीलाल सुमन को इतिहास बताने आए

    श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महीपाल सिंह मकराना ने कहा कि हम सपा और रामजीलाल सुमन को इतिहास से रूबरू कराने आए हैं। इसमें राणा सांगा के वंश के लोग भी होंगे। सपा के नेता ने ऐतिहासिक पुरुष को बदनाम करने की कोशिश की गई है। इसे बर्दास्त नहीं करेंगे। पदमावत फिल्म और लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि दोनों में हमने दिखा दिया था कि इतिहास पर प्रश्न उठाने पर क्या हश्र होता है। हम मेवाड़ के सम्मान के लिए मैदान में आए हैं।

    करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालवी ने कही ये बात

    करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालवी ने कहा कि हम राणा सांगा की जयंती शांति से मना रहे हैं। सरकार दोनों काम न करे कि एक तरफ अनुमति दे दी और दूसरी तरफ अलग-अलग तरह से शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है। हम राणा सांगा के वंशज हैं। एक लाख से अधिक इतिहासकार कार्यक्रम में आ रहे हैं। हम सुमन को इतिहास सिखाएंगे। रामजीलाल सुमन और सपा को अधूरी जानकारी है। इसलिए राणा सांगा के खानदानी इतिहास बताने के लिए बुलाए हैं।

    पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अंबरीश पाल सिंह, विजय पाल सिंह, अनिल चौहान, मुनेंद्र जादौन व अन्य मौजूद रहे।

    सेना भी कम पड़ जाएगी

    प्रताप सिंह कालवी ने कहा कि कुछ लोग इंटरनेट मीडिया पर कह रहे हैं कि पुलिस को हटा दो हम करणी सेना को देख लेंगे। हम कह रहे हैं कि हमें अनुमति दे दो। हम लाठी और बंदूक लेकर आए तो सेना भी कम पड़ जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि रामजीलाल सुमन को करणी सेना से कोई खतरा नहीं है। उन्हें उन्हीं की पार्टी से खतरा है। 

    ये भी पढ़ेंः आयकर विभाग ने मजदूरी करने वाली साबरा को भेजा 4.88 करोड़ का नोटिस, परिवार की उड़ गई नींद

    ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में वक्फ बिल के विरोध में प्रदर्शन करने वालों पर शिकंजा, पुलिस-प्रशासन ने 300 लोगों को भेजे नोटिस