Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर में वक्फ बिल के विरोध में प्रदर्शन करने वालों पर शिकंजा, पुलिस-प्रशासन ने 300 लोगों को भेजे नोटिस

    मुजफ्फरनगर में वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने ऐसे 300 लोगों को चिह्नित किया है जो शांति व्यवस्था बिगाड़ सकते थे। पुलिस-प्रशासन ने इन्हें नोटिस भेजकर दो-दो लाख रुपये के मुचलका पाबंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसपी ने कहा है कि जो शांति बिगाड़ सकते हैं उन पर कड़ी नजर है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 09 Apr 2025 12:57 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। अलविदा जुमे की नमाज पर वक्फ संशोधन बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने वाले लोगों पर पुलिस ने कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने ऐसे 300 लोगों को चिह्नित किया है, जो शांति व्यवस्था बिगाड़ सकते थे। पुलिस-प्रशासन ने इन्हें नोटिस भेजकर दो-दो लाख रुपये के मुचलका पाबंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया था। बावजूद इसके अलविदा जुमे की नमाज पर कुछ लोगों ने काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया था। पुलिस और प्रशासन ने फोटो व वीडियो फुटेज के आधार पर ऐसे लोगों को चिह्नित कर मुचलका पाबंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने दो-दो लाख रुपये के मुचलका पाबंद करने के नोटिस भिजवाए हैं।

    पुलिस ने ने नोटिस तामील करना शुरू किया

    पुलिस ने नोटिस तामील कराना शुरू कर दिए हैं। जिन लोगों को पुलिस ने नोटिस भेज हैं, उनमें शामिल सरवट निवासी मौलाना नईम शिबली ने बताया कि उन्होंने आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की काल पर खामोशी से काली पट्टी बांधकर बिल का विरोध किया था। लेकिन पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था भंग करने का हवाला देते हुए नोटिस भेज दिए। नोटिस में 16 अप्रैल को सिटी मजिस्ट्रेट के आफिस में पेश होने के आदेश दिए गए हैं।

    एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि अभी तक तीन सौ लोगों को नोटिस भेज कर मुचलका पाबंद किया जा रहा है। यह वह लोग हैं, जो जिले की शांति व्यवस्था को बिगाड़ सकते हैं। इन पर पैनी नजर रखी जा रही है।

    ये भी पढ़ेंः नींद की गोलियां खिलाई और फिर सौतेले भाई ने फरसे से काटी गर्दन, बजरंग दल के जिला गोरक्षा प्रमुख की हत्या का खुलासा

    ये भी पढ़ेंः तेज रफ्तार कंटेनर पुलिस को रुकवाया तो भागने लगा ड्राइवर, तलाशी लेने पर खुला तस्करी का बड़ा खेल