Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Voter Card: नया मतदाता कार्ड या अन्य बदलाव, आज मिलेगा मौका, बस साथ ले जाएं ये जरूरी दस्तावेज

    By amit dixitEdited By: Tanu Gupta
    Updated: Sun, 20 Nov 2022 07:40 AM (IST)

    Voter Card जिले के सभी बूथों में सुबह दस से शाम चार बजे तक मिलेंगे बीएलओ। आठ दिसंबर तक चलेगा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान। क जनवरी 2023 को 18 साल की आयु पूरी कर रहे युवा भी मतदाता बन सकते हैं।

    Hero Image
    Voter Card: आज मतदाता बनने का है मौका

    आगरा, जागरण संवाददाता। अगर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में आपका नाम नहीं है या फिर नाम, पता, उम्र, पिता / पति के नाम में गलती है तो इसे सुधारने का आपको मौका मिल रहा है। आज रविवार को जिले के सभी बूथों में सुबह दस से शाम चार बजे तक बूथ लेवल अफसर मिलेंगे। इनसे आप निर्धारित फार्म लेकर जमा कर सकते हैं। फार्म मुफ्त में मिलेगा। वहीं विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान आठ दिसंबर तक चलेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि एक जनवरी 2023 को 18 साल की आयु पूरी कर रहे युवा भी मतदाता बन सकते हैं। इसके लिए इन्हें फार्म-छह भरना होगा। बूथ लेवल अफसर यह फार्म फ्री में उपलब्ध कराएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंः AQI Agra: जगह- जगह सड़क की खाेदाई कर रही आगरा के इस क्षेत्र को प्रदूषित, शहर का एक्यूआइ पहुंचा देखें कहां तक

    मतदाता सेवा केंद्र में भी कर सकते हैं जमा

    अगर आप बूथ पर फार्म जमा नहीं करते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। तहसील सदर स्थित मतदाता सेवा केंद्र में फार्म जमा कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ेंः Agra News: दर्दनाक हादसा, एक्टिवा सवारों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, युवक-युवती की मौत

    यह लगेंगे दस्तावेज

    तीन रंगीन पासपोर्ट फोटो, मोबाइल नंबर, आयु प्रमाण पत्र, निवास का पता, परिवार के किसी सदस्य का फोटो पहचान पत्र।

    फार्म छह : मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए

    फार्म सात : विधानसभा क्षेत्र छोड़कर जाने पर

    फार्म आठ : मतदाता सूची में नाम, पता, उम्र या फिर अन्य में संशोधन कराने के लिए