AQI Agra: जगह- जगह सड़क की खाेदाई कर रही आगरा के इस क्षेत्र को प्रदूषित, शहर का एक्यूआइ पहुंचा देखें कहां तक
Agra Air Pollution रोहता में सीवर और पानी की लाइन बिछाने के लिए हो रही खोदाई। शहर का एक्यूआइ 98 पर पहुंचा। संजय प्लेस का एक्यूआइ 112 रहा। संजय प्लेस से कुछ दूरी पर यूपीएमआरसी की टीम मेट्रो स्टेशन की खोदाई कर रही है।

आगरा, जागरण संवाददाता। चौबीस घंटे में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ने लगा है। रविवार को रोहता में सबसे अधिक प्रदूषित रहा। इस क्षेत्र में कूड़ा जलाने के साथ ही खोदाई चल रही है। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 137 रहा जबकि पूरे शहर का एक्यूआइ 98 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार संजय प्लेस का एक्यूआइ 112 रहा। संजय प्लेस से कुछ दूरी पर यूपीएमआरसी की टीम मेट्रो स्टेशन की खोदाई कर रही है। सबसे कम एक्यूआइ मनोहरपुर का 58 रहा।
मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ की स्थिति
मानीटरिंग स्टेशन
संजय प्लेस, 112
मनोहरपुर दयालबाग, 58
आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी, 114
शास्त्रीपुरम, 62
रोहता, 137
शाहजहां गार्डन, 106
मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति
प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, औसत, अधिकतम
संजय प्लेस
अति सूक्ष्म कण, 52, 89, 135
सूक्ष्म कण, 72, 114, 157
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 19, 56, 116
अमोनिया, 5, 9, 20
ओजोन, 52, 63, 72
मनोहरपुर
अति सूक्ष्म कण, 39, 59, 76
सूक्ष्म कण, 40, 57, 71
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड,25, 30, 35
अमोनिया, 12, 13, 15
सल्फर डाइ-आक्साइड, 24, 25, 26
कार्बन मोनो आक्साइड, 17, 19, 25
ओजोन, 1, 25, 47
आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी
अति सूक्ष्म कण, 53, 119, 266
सूक्ष्म कण, 54, 97, 160
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 23, 40, 74
अमोनिया, 6, 7, 8
सल्फर डाइ-आक्साइड, 13, 14, 19
कार्बन मोनो आक्साइड, 21, 49, 101
शास्त्रीपुरम
अति सूक्ष्म कण, 31, 59, 80
सूक्ष्म कण, 38, 63, 91
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 20, 34, 52
अमोनिया, -, -, -
सल्फर डाइ-आक्साइड, 25, 25, 26
ओजोन, 1, 13, 20
रोहता
अति सूक्ष्म कण, 47, 130, 303
सूक्ष्म कण, 38, 73, 122
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 1, 1, 2
अमोनिया, 2, 2, 2
सल्फर डाइ-आक्साइड, 32, 26, 42
कार्बन मोनो आक्साइड, 39, 67, 112
ओजोन, 1, 25, 46
शाहजहां गार्डन
अति सूक्ष्म कण, 45, 104, 256
सूक्ष्म कण, 49, 84, 117
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 48, 97, 144
अमोनिया, 6, 7, 10
सल्फर डाइ-आक्साइड, 8, 11, 16
कार्बन मोनो आक्साइड, 2, 28, 94
ओजोन, 1, 9, 14
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।