यूपी के इस जिले में लागू की गई धारा 163, कई जनपदों का फोर्स भी बुलाया; ये है मुख्य कारण
US Vice President Agra Visit अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 23 अप्रैल (बुधवार) को आगरा में ताजमहल देखने आएंगे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए धारा 163 लागू की गई है। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी मुख्य सुरक्षा घेरे में रहेगी जबकि पुलिस बल चौराहों और सड़कों पर तैनात रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज को अलर्ट पर रखा गया है।

जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस 23 अप्रैल को आगरा ताजमहल देखने के लिए आएंगे। उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुख्य सुरक्षा घेरे में अमेरिकी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। दूसरे घेरे में आइपीएस स्तर के अधिकारी तैनात होंगे।
सुरक्षा को लेकर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता धारा 163 कमिश्नरेट में लागू की गई है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति असलाह लेकर नहीं चलेगा। हालांकि पुलिस अफसरों का कहना है कि उप राष्ट्रपति का भ्रमण और त्योहारों के चलते यह व्यवस्था लागू की गई है।
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी का होगा मुख्य सुरक्षा घेरा
उप राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए रास्ते में जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। चौराहों पर भी भारी पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। इसके अलावा जिले में तैनात आईपीएस अधिकारी भी सुरक्षा में मौजूद रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, मथुरा के अलावा अन्य जनपदों से भी पुलिस फोर्स बुलाया गया है।
चौराहों और सड़कों पर तैनात रहेगा पुलिस फोर्स
वहीं अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने बताया कि अमेरिकी उप राष्ट्रपति के दौरे व त्योहारों के चलते धारा 163 लागू की गई है। उन्होंने कहा कि पांच या उससे अधिक व्यक्ति बिना पूर्वानुमति के सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे। बिना अनुमति के प्रदर्शन, झांकी, जुलूस नहीं निकाला जाएगा। कमिश्नरेट में पतंग उड़ाने के लिए सिंथेटिक मांझा, सीसा लेपित, नॉयलॉन पतंग डोरी, चायनीज मांझे के निर्माण, भंडारण, उपयोग और बिक्री प्रतिबंधित रहेगी।
इसी गाड़ी से होटल पहुंचेंगे उप राष्ट्रपति।
साथ आएगी डाक्टरों की टीम
अमेरिकी उप राष्ट्रपति के साथ डाक्टरों की टीम भी साथ आएगी। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने एसएन मेडिकल कालेज को अलर्ट पर रखा है। यहां सेफ हाउस का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही ताजमहल के आसपास के निजी अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है।
विंटेज लुक की बैटरी कार में करेंगे सफर
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ताजमहल देखने बुधवार को आगरा आ रहे हैं। शिल्पग्राम पार्किंग से ताजमहल तक का सफर वह विंटेज लुक की बैटरी कार में करेंगे। फाइव सीटर विंटेज लुक की बैटरी कार का एक वर्ष पूर्व ही ताजमहल पर संचालन शुरू हुआ था। फरवरी, 2020 में आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप होटल अमर विलास से ताजमहल तक बैटरी कार में बैठकर ही गए थे।
ये भी पढ़ेंः Darul Uloom: नई लाइब्रेरी ज्ञान का खजाना... इस्लामिक तालीम देने वाले दारुल उलूम में पढ़ेंगे रामायण और गीता
ये भी पढ़ेंः Gold Rates Today: सोने की कीमतों ने छुआ आसमान, एक लाख के पार पहुंचा भाव; शादी के घरों में बजट बिगड़ा
राष्ट्राध्यक्षों के लिए ही बंद होता रहा है ताजमहल
यह पहला अवसर होगा जब किसी उपराष्ट्रपति के लिए ताजमहल को पर्यटकों के लिए बंद किया जाएगा। इससे पूर्व ताजमहल को राष्ट्राध्यक्षों राष्ट्रपति या राजा की विजिट के दौरान ही पर्यटकों के लिए बंद किया जाता रहा है। प्रिंस विलियम और कैट मिडिलटन की विजिट में पर्यटकों के लिए ताजमहल खुला रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।