Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taj Mahal Closed: अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा संग देखेंगे ताजमहल, छह घंटे रूट रहेगा डायवर्ट

    अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बुधवार को अपनी पत्नी उषा और तीनों बच्चों के साथ ताजमहल का दौरा करेंगे। वे सुबह 930 बजे के बाद ताजमहल पहुंचेंगे और लगभग एक घंटे तक वहां रहेंगे। उनके आगमन के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है और अजीतनगर गेट से ताजमहल मार्ग को वीआईपी मार्ग घोषित किया गया है। इस मार्ग पर छह घंटे रूट डायवर्ट रहेगा।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 23 Apr 2025 07:12 AM (IST)
    Hero Image
    Taj Mahal Closed: अमेरिका के उप राष्ट्रपति आज ताजमहल देखने आ रहे हैं।

    जागरण संवाददाता, आगरा। Taj Mahal Closed: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा के साथ बुधवार सुबह 9:30 बजे के बाद ताजमहल देखेंगे। उनके साथ तीनों बच्चे भी होंगे। वायु सेना स्टेशन आगरा में उपराष्ट्रपति का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वागत किया जाएगा। स्टेशन से बाहर निकलने पर वीआईपी रोड पर 1600 छात्र-छात्राएं उपराष्ट्रपति को भारत और अमेरिका का झंडा दिखाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ जगहों पर स्वागत द्वार और 300 स्थान पर मोदी और योगी के साथ ही वेंस के कट आउट लगाए गए हैं। उपराष्ट्रपति एक घंटे तक ताजमहल में रहेंगे फिर एयर फोर्स टू विमान से जयपुर के लिए वापसी करेंगे।

    अजीत नगर गेट से ताजमहल मार्ग वीआईपी, छह घंटे रूट डायवर्ट

    अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस बुधवार को ताजमहल देखने आ रहे हैं। उनके आवागमन के लिए अजीतनगर गेट से ताजमहल मार्ग को वीआईपी मार्ग घोषित किया गया है। इस मार्ग पर सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक छह घंटे रूट डायवर्ट रहेगा। पुलिस प्रशासन की ओर से मंगलवार शाम को रूट प्लान जारी किया गया। पुलिस अधिकारियों ने इस रूट का भ्रमण किया। सुरक्षा की दृष्टि से जो खामी मिली उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

    दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

    उप राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। 20 आईपीएस अधिकारियों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। इसके साथ ही वीआईपी मार्ग पर जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। मंगलवार शाम को पुलिस लाइन में भ्रमण को लेकर रिहर्सल किया गया।

    अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने ड्यूटी में तैनात किए गए पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने रूट व्यवस्था, यातायात संचालन, रूफ टाप ड्यूटी, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, ड्यूटी की संवेदनशीलता के बारे में चर्चा की। उन्होंने ड्यूटी पर सतर्क रहने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से ड्यूटी प्लान आदि को गोपनीय रखा गया है।

    इसी कार से आएंगे होटल।

    ये भी पढ़ेंः 9100 KG, 18 फीट लंबी... ये हैं अमेरिका के उप राष्ट्रपति वेंस की 136 करोड़ की द बीस्ट की खासियतें

    ये भी पढ़ेंः Akshaya Tritiya 2025: बांकेबिहारी मंदिर में अर्पित होगा चंदन का लड्डू, साल में एक दिन होते हैं चरण दर्शन

    मंगलवार रात को हुई रिहर्सल 

    मंगलवार रात उप राष्ट्रपति के आगमन की रिहर्सल की गई। मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह और डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने वीआइपी रूट का निरीक्षण किया। देर रात अमेरिका की एजेंसियों के साथ अधिकारियों ने बैठक की।