Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकदमे से आक्राेशित कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य बोलीं- 'ग्रामीणों के जेल भेजना है तो मुझे भी भेजो'

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 09:59 AM (IST)

    बाल विकास पुष्टाहार एवं महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य ने आगरा के जगदीशपुरा के अमरपुरा गांव के ग्रामीणों के समर्थन में आवाज उठाई है। सिंचाई विभाग की टीम ने पुलिया तोड़ने के मामले में तीन नामजद और 50 अज्ञात ग्रामीणों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। ग्रामीणों का आरोप है कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने उन पर हमला किया और वसूली की मांग की।

    Hero Image
    सिचाई विभाग के अधिकारियों को फोन पर लताड़ लगाती मंत्री बेबी रानी मौर्य। सौ.इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, आगरा। जगदीशपुरा के अमरपुरा में पुलिया तोड़ने गई सिंचाई विभाग की टीम ने तीन नामजद और 50 अज्ञात ग्रमीणों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। ग्रामीणों पर टीम पर पथराव और वाहन तोड़ने का आरोप लगाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को प्रदेश की बाल विकास, पुष्टाहार एवं महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य ग्रामीणों से मिलने के लिए पहुंची। ग्रामीणाें से बात करने के बाद उन्होंने सिचाई विभाग के अधिकारियों को जम कर खरी−खोटी सुनाई। ग्रामीणों के साथ खुद भी जेल जाने की बोलते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही। ग्रामीणों ने हमला न करने और सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के द्वारा वसूली मांगने का आरोप लगाया है।

    बोदला-बिचपुरी मार्ग पर अमरपुरा गांव में शुक्रवार को सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता धर्मेंद सिंह फोगाट, अधिशासी अभियंता करनपाल सिंह, सहायक अभियंता पंकज अग्रवाल, अवर अभियंता अमन जैन समेत 20 लोगों की टीम थाने के फोर्स के साथ नाले पर किए अतिक्रमण को तोड़ने गई थी। लोगों के विरोध करने पर टीम ने पुलिस बुलाई थी। पुलिया तोड़ी जाने केे बाद पुलिस लौट गई।

    अधिकारियों ने लगाए थे हमला करने के आरोप

    सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों द्वारा पुलिस के जाते ही हमला करने का आरोप लगाया। सहायक अभियंता पंकज अग्रवाल की कार और जेसीबी के शीशे तोड़ने का आरोप लगाकर गांव के अभिषेक राजपूत,मीनू चक्की वाले और उसके पुत्र समेत तीन नामजद व 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया था।

    ग्रामीण विधानसभा की विधायक बेबी रानी मिलने पहुंची

    शनिवार दोपहर 12 बजे ग्रामीणों से मिलने सांसद राजकुमार चाहर के पुत्र शूरवीर चाहर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर बिना जांच कार्रवाई न करने का अनुरोध किया। सांसद को पूरे मामले से अवगत कराने की बात कही। इसके बाद तीन बजे ग्रामीण विधानसभा की विधायक मंत्री बेबी रानी अमरपुरा पहुंची। ग्रामीणों ने सिचाई विभाग के सहायक अभियंता और अन्य पर वसूली करने के आरोप लगाए।

    ग्रामीणों से अभद्रता करने का आरोप

    ग्राम प्रधान हुकुम सिंह ने विभाग द्वारा बिना सूचना दिए अचानक कार्रवाई करने और ग्रामीणों से अभद्रता करने का आरोप लगाया। इसके बाद मंत्री का पारा सांतवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को फोन कर मुकदमा दर्ज कराने पर रोष जताया। मुकदमा में ग्रामीणों के साथ खुद भी जेल जाने की बोलकर मुख्यमंत्री को प्रकरण से अवगत कराने की बात कही। ग्रामीणों को परेशान कर वसूली किए जाने का आरोप लगाया। इसके वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हुए हैं।

    ये भी पढ़ेंः इश्क का अजब मामला: प्यार के लिए लिंग परिवर्तन कर सविता बन गई ललित... जयपुर पुलिस मथुरा तलाशने आई तो खुला राज

    ये भी पढ़ेंः Sadhvi Ritambhara: पद्मभूषण से सम्मानित साध्वी ऋतंभरा, 1982 में ली गुरु परमानंद से दीक्षा; 2001 में वात्सल्य ग्राम बनाया