Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीए की नई टाउनशिप अटलपुरम की लांचिंग करेंगे सीएम योगी, कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 11:33 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आगरा में एडीए की अटलपुरम टाउनशिप का शुभारंभ करेंगे। वे फिरोजाबाद में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को पत्र वितरित करेंगे और अन्य योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री मंडलायुक्त कार्यालय में आगरा मंडल की समीक्षा बैठक भी करेंगे जिसमें जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर मंडलायुक्त ने तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री का शहर में तीन घंटे बीस मिनट का कार्यक्रम है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के अटलपुरम की लांचिंग प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए जायजा लेते अधिकारी।

    जागरण संवाददाता, आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को एडीए द्वारा ग्वालियर रोड पर विकसित की जा रही टाउनशिप अटलपुरम की लांचिंग करेंगे। मुख्यमंत्री शहर में तीन घंटे 20 मिनट तक रहेंगे।

    वह सर्किट हाउस में टाउनशिप की लांचिंग के साथ फिरोजाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को आवंटन पत्रों का वितरण और कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। मंडलायुक्त कार्यालय में आगरा मंडल की समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री करेंगे, जिसमें जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    36 वर्ष बाद एडीए लाया है टाउनशिप

    एडीए 36 वर्षों के बाद ग्वालियर रोड पर ककुआ व भांडई में 138.5365 हेक्टेयर भूमि में टाउनशिप अटलपुरम विकसित कर रहा है। इसकी लांचिंग को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समय मिलने का इंतजार एडीए द्वारा किया जा रहा रहा था।

    शहर में मंगलवार को तीन घंटे 20 मिनट तक रहेंगे मुख्यमंत्री

    मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय होने के बाद रविवार को मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस व मंडलायुक्त कार्यालय में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। वहां चल रही तैयारी देखने के साथ उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वर्षा की संभावना को देखते हुए सर्किट हाउस के मैदान में वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जाएगा। इस अवसर पर एक छोटी सभा भी कराई जाएगी।

    मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

    • दोपहर 2 बजे: खेरिया एयरपोर्ट पर हेलीकाप्टर से आगमन
    • दोपहर 2:10 बजे: सर्किट हाउस में आगमन
    • दोपहर 2:10 से 3:40 बजे: सर्किट हाउस में टाउनशिप की लांचिंग, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवंटन पत्रों का वितरण और योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
    • दोपहर 3:45 बजे: मंडलायुक्त कार्यालय में आगमन
    • दोपहर 3:45 से 5 बजे तक: आगरा मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक
    • शाम 5:20 बजे: खेरिया एयरपोर्ट से राजकीय वायुयान से लखनऊ प्रस्थान

    ये रहे मौजूद

    नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष एम. अरून्मोली, एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी, एडीए सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन, अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार, उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन के अरविंद राय आदि मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ेंः बरात लेकर आया तो गोली मार दूंगा... प्रेमिका के मंगेतर को धमकी देकर तुड़वाया निकाह, समझौते की पंचायत भी फेल

    ये भी पढ़ेंः Taj Mahal: ताजमहल के गुुंबद और कलश की CBRI ने की थर्मल स्कैनिंग, भारी बारिश में कहां से आया था पानी; होगा खुलासा