Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजमहल में डॉक्टर की सूझबूझ से बची बच्ची की जान, रोते-रोते बेहोश होने पर थमी धड़कनें, इस तरह लौटी जिंदगी

    Updated: Tue, 25 Jun 2024 09:29 AM (IST)

    Taj Mahal Tourist ताजमहल घूमने आए पर्यटक की बेटी स्वजन से बिछड़ गई। बच्ची रो रही थी और कुछ बता नहीं पा रही थी। रोते समय उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गई। इसके बाद तत्काल उसे डिस्पेंसरी में भेजा गया। जहां डॉक्टर से सीपीआर दिया। जब डिस्पेंसरी में बच्ची पहुंची तो उसकी धड़कनें बंद हो चुकी थी।

    Hero Image
    Agra News: ताज पूर्वी गेट स्थित डिस्पेंसरी में सीपीआर देते चिकित्सक। इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, आगरा। Taj Mahal कर्नाटक के बेलगाम से सोमवार को दंपती अपनी दो वर्ष की बेटी आयजा के साथ ताजमहल देखने आए थे। ताजमहल घूमने के दौरान बच्ची अपने माता-पिता से अलग हो गई थी। ऐसे में बच्ची रोने लगी। रोते-रोते उसकी तबीयत बिगड़ गई। वो बेहोश हो गई। उसके शरीर में हलचल होना भी बंद हो गया। सीआईएसएफ जवानों ने उसे ताज पूर्वी गेट स्थित डिस्पेंसरी भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. रिंकू बघेल ने कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया, जिससे उसकी हालत में सुधार आ गया। इसके बाद बच्ची को एंबुलेंस से शांति मांगलिक अस्पताल भेजा गया। बच्ची की हालत में सुधार है।

    चिकित्सकों का मानना है कि संभवत: हाइपोक्सिया के कारण बच्ची बेसुध हो गई थी। अक्सर ज्यादा रोने पर मस्तिष्क तक आक्सीजन नहीं पहुंचती, तब ऐसी हालत हो जाती है। डाक्टर की तत्परता और समझदारी से बच्ची की जान बच गई।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: यूपी के 45 जिलों में आंधी व भारी बारिश का मौसम विभाग का अलर्ट, अब भीषण गर्मी और लू से मिलेगी राहत

    तीन साल के बेटे को परिवार से मिलाया

    महाराष्ट्र के कोल्हापुर से सोमवार को ताजमहल देखने आए शेख जसीम का तीन वर्षीय बेटा शेख हंजला परिवार से बिछड़ गया। ताजमहल देखने के बाद लौटते समय स्वजन पश्चिमी गेट पार्किंग की तरफ चले गए और बच्चा आरके बैरियर पर पहुंच गया।

    ये भी पढ़ेंः बदायूं में कई घंटे चला अजब-गजब ड्रामा; मंदिर में सात फेरों के बाद टूटी शादी और फिर पुलिस स्टेशन में...

    बच्चे को रोते हुए देखकर पर्यटकों ने ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पोंस टीम को जानकारी दी। टीम ने मैसेज कराकर, सीसीटीवी फुटेज चेक कर और अनाउंसमेंट कराकर 20 मिनट में स्वजन को तलाश कर बच्चे से मिला दिया। पर्यटकों ने पुलिस का आभार जताया।