Agra Accident: आगरा में भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ननद-भाभी की मौत, दिल्ली से पत्नी को घर ला रहा था युवक
Agra Road Accident News In Hindi अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक पर बैठी ननद-भाभी और युवक सड़क पर गिर गए। जिससे मौके पर ही ननद और भाभी की मौत हो गई। पति इस हादसे में बच गया। सड़क हादसा राजाखेड़ा मार्ग के गढ़ी थाना पर हुआ। बताया गया है कि युवक दिल्ली से पत्नी बहन को लेकर जा रहा था अपने गांव।
संवाद सूत्र, जागरण-शमसाबाद। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। पति के साथ आ रहीं पत्नी, बहन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पति को कोई चोट नहीं आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया।
घटना सुबह करीब 11 बजे की हैं। अरबाज अपनी पत्नी मरजीना, बहन गुड़िया रविवार को दिल्ली संगम विहार से सुबह 5 बजे बाइक से अपने गांव पछा थाना क्षेत्र निबोहरा जा रहे थे। शमसाबाद के राजाखेड़ा मार्ग स्थित गढ़ी थाना के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। तीनों लहू-लुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। घटनास्थल पर पत्नी और बहन की मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी विरेश पाल गिरि पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। एसीपी अमर दीप लाल भी पहुंच गए। पुलिस ने ट्रके को पकड़ लिया। चालक मौके से फरार हो गया।
गांव में सोमवार को है मेला
अरबाज की शादी दो महीने पहले मरजीना निवासी दिल्ली के साथ हुई थी। शादी के बाद दिल्ली के संगम बिहार में बिजली फिटिंग का कार्य करता था। सोमवार को गांव में मेला होने के चलते पत्नी, बहन के साथ अपने गांव आ रहा था। रास्ते में हादसा हो गया।
डीजीपी कंट्रोल रूम से ली गई घटनाक्रम की जानकारी
डीजीपी कंट्रोल रूम से सड़क हादसे के घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली गई। थाना प्रभारी ने घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया। मुकदमे में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।
बाइक पर लटका बैग ट्रक में फंसा
बाइक पर युवक अपनी पत्नी, बहन के साथ सामान से भरा बैग साईड में बांधकर आ रहा था। ट्रक भी आगरा से राजाखेड़ा मार्ग की ओर आ रहा था। जैसे ही ट्रक बाइक के बराबर में आया, तो बैग ट्रक में फंस गया। बाइक से तीन सड़क पर गिर गए।
हादसे में युवक की मृत्यु
दूसरी घटना रविवार सुबह 7 बजे की हैं। थाना क्षेत्र के नयावास गांव में कंटेनर भूसा लेकर सड़क मार्ग से गुजर रहा था। कंटेनर बिजली के तार में फंस गया। बिजली का खंभा टूटकर भी गिर गया। हादसे में घर के बाहर खड़े मोहित पुत्र मान सिंह उम्र 17 को चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल किशोर को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हादसे में किशोर की मृत्यु हो गई।
कंटेनर चालक जंग बहादुर निवासी कस्तूरी पुर थाना पीपल पुर अमेठी को हिरासत में ले लिया। मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी ने बताया दो अलग अलग हादसे में तीन की मृत्यु हुई है। मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।