Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics: विवादित बयानबाजी तेज, अब बसपा प्रत्याशी सय्यद आबिद अली के बिगड़े बोल, मंच से आंवला सांसद काे टायर पंचर वाला कहा

    Lok Sabha Election 2024 Bareilly News बसपा प्रत्याशी के बिगड़े बोल आंवला सांसद को टायर पंचर वाला कहा। बसपा प्रत्याशी सय्यद आबिद अली ने सभा में की यह बयानबाजी। आबिद अली बोले अच्छे खानदान से होते तो इस तरह की बात न करते। हाल ही में बदायूं में आदित्य यादव ने देश के पीएम के लिए एक विवादित बयान दिया था।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 14 Apr 2024 01:47 PM (IST)
    Hero Image
    UP News: बसपा प्रत्याशी के बिगड़े बोल- आंवला सांसद को टायर पंचर वाला कहा

    जागरण संवाददाता, बरेली चुनाव प्रचार के साथ ही चुनावी सरगर्मियां तेजी पकड़ने लगी हैं। ऐसे में आंवला लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी सय्यद आबिद अली के बिगड़े बोल ने माहौल को गर्म कर दिया। बसपा प्रत्याशी ने आंवला से सांसद और भाजपा प्रत्याशी को टायर पंचर वाला कह दिया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनौना क्षेत्र में हुई सभा को संबोधित करते हुए आबिद अली कहते हैं कि अरे वो खुद को सांसद समझते हैं, गलतफहमी निकाल दो महोदय, न तुम सांसद हो और न हम सांसद हैं। आबिद अली सासंद के लिए कहते हैं कि तुम भी प्रत्याशी हो और हम भी प्रत्याशी हैं। इसके आगे भी वह कहते हैं कि तुम्हारी नसबंदी करने के लिए ठाकुर मुदित प्रताप सिंह को लाए हैं।

    खानदान तक की बात 

    तुम जमीदारों की हैसियत क्या जानो। तुम तो टायर पंचर वाले हो, न तुम्हारी इज्जत थी और न ही दूसरों की समझते हो। बोले, तुम अच्छे खानदान से होते तो इस तरह की बात न करते।

    ये भी पढ़ेंः Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को लगा तगड़ा झटका, 30 साल पुराने सपाई विजय सचान ने छोड़ी पार्टी

    नागपुर के आरएसएस दफ्तर से तय होते हैं टिकट

    इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम्हारे टिकट नागपुर के आरएसएस दफ्तर से तय होते हैं है। तुम लोगों को सिर्फ अपने खानदान की पांच सीटों से मतलब है और बाकी सीटों पर तुम दांव लगाते हो। प्रसारित वीडियो के संबंध में जब क्षेत्रीय प्रतिनिधि ने बात की तो उन्होंने कहा कि आंवला सांसद के बयान के बाद उन्होंने यह जवाब दिया था।  

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: रेड अलर्ट के बीच UP में तेजी से बदला मौसम, तेज बारिश से सुहाना मौसम, मुरादाबाद में गेहूं की फसल को नुकसान